यही नहीं, डॉक्टर एम.सी डाबर से मुलाकात की एक तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खुद शेयर की। साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘जबलपुर उतरने पर हवाई अड्डे पर पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित एवं सम्मानित चिकित्सक डॉ. एमसी डावर से मिलने का अवसर मिला है। गरीबों और वंचित वर्गों के इलाज के उनके प्रयासों के लिए जबलपुर और आसपास के इलाकों में कई लोग उनकी प्रशंसा करते हैं।’
यह भी पढ़ें- 2 स्टार पुलिस जवान की वर्दी पहनकर रौब झाड़ता फिर रहा था चाय वाला, ऐसे खुली पोल
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर एम.सी डाबर महंगाई के इस दौर में समाज सेवा का बेहतरन उदाहरण पेश करते हुए अब भी मात्र 10 रुपए में लोगों का इलाज करते हैं। साल 2023 में भारत सरकार ने डॉक्टर डाबर को पद्मश्री से अलंकृत किया था। आपको बता दें कि डॉ. डाबर इंडियन आर्मी में कैप्टन के पद पर पदस्थ थे। उन्होंने 1971 की भारत-पाकिस्तान जंग भी लड़ी है।
यह भी पढ़ें- पेंशनरों से रिश्वतखोरी : ‘कमीशन दो वरना आपकी PF फाइल रिजेक्ट होती रहेगी’, देखें Sting Video
1986 में उन्होंने दो रुपये फीस लेकर मरीजों का इलाज करना शुरू किया था। साल 1997 से पांच रुपये फीस लेना शुरू किया। 2012 में इलाज की फीस के तौर पर वो 10 रुपये लेते थे।