scriptबड़ी खबर: पेट्रोल के दाम 100 रुपए लीटर करने की तैयारी में सरकार, कर दिया इतना महंगा | Petrol Price hike in India Today, Petrol Rate in India | Patrika News
जबलपुर

बड़ी खबर: पेट्रोल के दाम 100 रुपए लीटर करने की तैयारी में सरकार, कर दिया इतना महंगा

बड़ी खबर: पेट्रोल के दाम 100 रुपए लीटर करने की तैयारी में सरकार, कर दिया इतना महंगा

जबलपुरApr 03, 2018 / 10:47 am

Lalit kostha

Petrol Price hike in India Today, Petrol Rate in India

Petrol Price hike in India Today, Petrol Rate in India

जबलपुर. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से ग्राहक की जेब कटती जा रही है। इनकी कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते एक माह में पेट्रोल 2 रुपए प्रतिलीटर महंगा हो गया तो डीजल के लिए 2.30 रुपए ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं। दोनों की कीमतों में रोजाना 10, 20 और 30 पैसे का इजाफा होता रहता है। आमतौर पर ग्राहक इस पर ध्यान नहीं देता, लेकिन जब वह हिसाब लगाता है तो पता चलता है कि पहले की तुलना में ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है।
शहर सहित देश के सभी शहरों में रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम बदलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सुबह ६ बजे पेट्रोल पंप में रेट बदल जाते हैं। पहले यह माना जा रहा था कि इस प्रणाली से उपभोक्ता को फायदा होगा। लेकिन हुआ उल्टा। पहले यदि वह १०० रुपए का पेट्रोल या डीजल भरवाता था तो उसे ज्यादा मात्रा मिलती थी। अब वह घट गई है।

FACTS- एक माह में ही पेट्रोल 2 और डीजल 2.30 रुपए महंगा, बढे़ ईंधन के दाम, नौकरीपेशा और कारोबारियों को लगा झटका

 

Petrol Price hike in India Today, Petrol Rate in India
lali koshta IMAGE CREDIT: lali

अभी दामों में तेजी का कारण क्रूड आइल की कीमतें बढऩा है। इसका असर हमारे व्यापार पर पड़ रहा है। हमें रोजाना बुकिंग के लिए ज्यादा लागत लगानी पड़ती है ।
– अखिलेश मेहता, अध्यक्ष पेट्रोल-डीजल डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन

व्यापार पर असर हो रहा है। भाड़ा में किसी तरह का इजाफा नहीं किया जा रहा है। रोज डीजल का दाम बढ़ जाता है। यदि यही स्थिति रही तो हमें भी भाड़ा बढ़ाना पडेग़ा
– मुरली भटीजा, संरक्षक लोकल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन

पेट्रोल और डीजल में दो से ढाई रुपए का इजाफा मायने रखता है। इसका सीधा असर ग्राहकी पर होता है। लोग कम ईंधन भरवाने लगे हैं। सरकार को चाहिए कि वह टैक्स में कटोती करे ताकि सभी को राहत मिले।
– असगर अली, सचिव पेट्रोल-डीजल डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन

सरकार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नियंत्रण में करना चाहिए। यह बहुत ज्यादा हैं। हर दो-तीन दिन में जब भी पेट्रोल भरवाने आता हूं, कीमतें बढ़ी मिलती है। इससे बजट बिगड़ता है।
– अंजुल नामदेव, सेल्समैन

कॉलेज स्टूडेंट हूं, इसलिए सीमित खर्च मिलता है। एक तो पढ़ाई महंगी ऊपर से परिवहन भी सस्ता नहीं है। अपने वाहन से जाओ तो पेट्रोल महंगा मिलता है।
– निकिता शर्मा, स्टूडेंट

Hindi News / Jabalpur / बड़ी खबर: पेट्रोल के दाम 100 रुपए लीटर करने की तैयारी में सरकार, कर दिया इतना महंगा

ट्रेंडिंग वीडियो