script#BirthingSuitWard अब सरकारी अस्पताल के सुइट वार्ड में होगा सामान्य प्रसव, गर्भवती को मिलेगा अलग केबिन | normal delivery will be done in suite ward of government hospital | Patrika News
जबलपुर

#BirthingSuitWard अब सरकारी अस्पताल के सुइट वार्ड में होगा सामान्य प्रसव, गर्भवती को मिलेगा अलग केबिन

#BirthingSuitWard अब सरकारी अस्पताल के सुइट वार्ड में होगा सामान्य प्रसव, गर्भवती को मिलेगा अलग केबिन

जबलपुरMay 24, 2023 / 12:55 pm

Lalit kostha

algin government hospital

algin government hospital

जबलपुर . सुरक्षित सामान्य प्रसव को बढ़ावा देने के लिए रानी दुर्गावती अस्पताल में बर्थिंग सुइट वार्ड तैयार किए गए हैं। वार्ड में गर्भवती महिला के लिए बॉल, रोप्स, चेयर व अन्य सपोर्टिंग उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है। वार्ड में गर्भवती महिला का अलग केबिन होगा। इसमें महिला के साथ परिवार के एक सदस्य के ठहरने की व्यवस्था होगी।

नौ माह रखा जाएगा विशेष खयाल

गर्भधारण के बाद से पूरे नौ माह मां और गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्हें एक्सरसाइज कराने से लेकर आहार को लेकर मार्गदर्शन दिया जाएगा। विशेषज्ञ लगातार उनकी काउंसलिंग करेंगे। ऐसे केस जिनमें गर्भ को लेकर जटिलता नहीं है, उन्हें सामान्य प्रसव के लिए चयनित किया जाएगा। इन महिलाओं का बर्थिंग सुइट वार्ड में सामान्य प्रसव कराया जाएगा। अस्पताल में दो बर्थिंग सुइट वार्ड तैयार हो गए हैं। जून तक 5 और वार्ड तैयार हो जाएंगे।

मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का हिस्सा
बर्थिंग सुइट वार्ड अस्पताल के प्राइवेट वार्ड को कन्वर्ट करके तैयार किए गए हैं। ये वार्ड रानी दुर्गावती अस्पताल परिसर स्थित मिडवाइफरी इंस्टीट्यूट का हिस्सा हैं। इंस्टीट्यूट बनाने के लिए 1 करोड़ 6 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। नर्सिंग कॉलेज में 18 माह का डिप्लोमा कोर्स भी शुरू होने वाला है।

Hindi News/ Jabalpur / #BirthingSuitWard अब सरकारी अस्पताल के सुइट वार्ड में होगा सामान्य प्रसव, गर्भवती को मिलेगा अलग केबिन

ट्रेंडिंग वीडियो