scriptParis Paralympics: सिमरन को भाया एमपी के अभय का साथ, भारत के लिए मेडल जीतने वाली पहली एथलीट | Paris Paralympics 2024 simran sharma become first athlete of india who win bronze medal in race | Patrika News
जबलपुर

Paris Paralympics: सिमरन को भाया एमपी के अभय का साथ, भारत के लिए मेडल जीतने वाली पहली एथलीट

200 मीटर रेस में नंबर 3 पर रहीं सिमरन ने भारत के लिए जीता ब्रॉन्ज मेडल..

जबलपुरSep 09, 2024 / 03:29 pm

Sanjana Kumar

Paris Paralympics 2024

Paris Paralympics 2024

Paris Paralympics: भारत के लिए मेडल जीतने वाली पहली एथलीट बनी दृष्टिहीन सिमरनअपने सपनों को पूरा करने से कहीं अधिक बड़ा है, अपनी आंखों से दूसरों का सपना पूरा करना।

जबलपुर के एथलीट अभय सिंह ने ऐसा ही कर दिखाया। पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics) में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करने वाली गाजियाबाद की एथलीट सिमरन शर्मा के लिए अभय गाइड के रूप में आंख बने और हमकदम भी।
सिमरन को अभय का साथ ऐसा भाया कि उन्होंने 200 मीटर रेस को 24.75 सेकंड में नापकर इतिहास रच दिया। सिमरन रेस में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहली एथलीट बन गईं।
सिमरन ने जन्म के कुछ दिन बाद आंखों की रोशनी खो दी थी। हौसले के दम पर गाजियाबाद के गांव से पैरालंपिक का सफर तय किया। सिमरन के सामने गाइड की चुनौती थी। उनके लिए एथलेटिक्स में नेशनल रेकॉर्ड होल्डर अभय सिंह आगे आए। पहले वे 100 मीटर रेस में सिमरन के लिए साथ दौड़े, सफल नहीं हुए। फिर 200 मीटर टी12 रेस में हिस्सा लेने का फैसला लिया और सफल रहे।

Hindi News / Jabalpur / Paris Paralympics: सिमरन को भाया एमपी के अभय का साथ, भारत के लिए मेडल जीतने वाली पहली एथलीट

ट्रेंडिंग वीडियो