scriptनमकीन के शौकीनों के लिए खुशखबरी! ‘निर्मला ताई’ ने घटाई GST | Good news for Namkeen lovers! 'Nirmala Tai' has reduced GST | Patrika News
राष्ट्रीय

नमकीन के शौकीनों के लिए खुशखबरी! ‘निर्मला ताई’ ने घटाई GST

GST on Namkeen: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नमकीन के शौकिनों को बड़ी राहत दी है। निर्मला ताई ने जीएसटी घटाने का ऐलान किया है।

नई दिल्लीSep 09, 2024 / 09:34 pm

Anish Shekhar

GST On Namkeen: सोमवार को जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक में केंद्र ने नमकीन और नमकीन उत्पादों की लागत में कटौती करने का फैसला किया, बैठक के बाद प्रेस वार्ता में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्पादों पर जीएसटी दर को 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “नमकीन, एक्सट्रूडेड, एक्सपैंडेड नमकीन खाद्य पदार्थों पर निर्णय – इन पर जीएसटी दर को 18 से घटाकर 12 प्रतिशत किया जा रहा है।” वित्त मंत्री ने आगे स्पष्ट किया कि जीएसटी दर को ‘पूर्वव्यापी’ नहीं बल्कि ‘पूर्वव्यापी’ रूप से घटाया गया है।
इसमें शामिल खाद्य पदार्थ एक्सट्रूडेड या एक्सपैंडेड नमकीन या नमकीन उत्पाद हैं, जिसमें बिना तले या बिना पके स्नैक पेलेट (उनके नाम की परवाह किए बिना) शामिल नहीं हैं, जो एक्सट्रूज़न के माध्यम से उत्पादित होते हैं और एचएस 1905 90 30 के तहत वर्गीकृत होते हैं।
हालांकि, एक्सट्रूज़न के ज़रिए उत्पादित बिना तले या बिना पके स्नैक पेलेट पर 5 प्रतिशत की जीएसटी दर से कर लगाया जाना जारी रहेगा। वर्तमान में, विस्तारित स्नैक्स पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है, जबकि नियमित नमकीन स्नैक्स पर 12 प्रतिशत कर लगता है, जिसे हाल ही में हुए अनुसमर्थन में संबोधित किया गया है।
परिषद द्वारा स्थापित फिटमेंट समिति ने इन वस्तुओं को नमकीन स्नैक्स के रूप में वर्गीकृत करने की सिफारिश की है। इसलिए, नए मामलों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जबकि मौजूदा मामलों पर फिलहाल 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।

Hindi News / National News / नमकीन के शौकीनों के लिए खुशखबरी! ‘निर्मला ताई’ ने घटाई GST

ट्रेंडिंग वीडियो