scriptजबलपुर से हैदराबाद के लिए नई उड़ान 28 से, सप्ताह में तीन दिन रहेगी उड़ान | New flight from Jabalpur to Hyderabad from 28, will fly three days a w | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर से हैदराबाद के लिए नई उड़ान 28 से, सप्ताह में तीन दिन रहेगी उड़ान

जबलपुर से हैदराबाद के लिए नई उड़ान 28 से, सप्ताह में तीन दिन रहेगी उड़ान

जबलपुरMar 22, 2023 / 11:32 am

Lalit kostha

flight.jpg

file photo

जबलपुर. डुमना एयरपोर्ट से 28 मार्च से हैदराबाद के लिए एलाइंस एयर विमान सेवा शुरू करेगा। विमानल कम्पनी ने मंगलवार को इसका शेड्यूल जारी किया। पहले चरण में सप्ताह में तीन दिन उड़ान जाएगी। रूट पर अच्छा रेस्पॉन्स मिलने पर इसे पूरे सप्ताह के लिए कर दिया जाएगा।

एलाइंस एयर सप्ताह में तीन दिन करेगा संचालन

एलाइंस एयर का विमान सुबह 10.15 बजे डुमना एयरपोर्ट से उड़ान भरकर दोपहर 12.05 बजे हैदराबाद पहुंचेगा। हैदराबाद से यह विमान दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरकर दोपहर दो बजकर 55 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगा। यह विमान सेवा शनिवार, मंगलवार और गुुरुवार को संचालित होगी। इस रूट पर अब दो उड़ानें हो जाएंगी। इंडिगो का विमान जबलपुर से सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरकर सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर हैदराबाद पहुंचता है। शाम चार बजकर 55 मिनट पर हैदराबाद से उड़ान भरकर यह विमान शाम सात बजकर 10 मिनट पर डुमना एयरपोर्ट आता है। इसकी सेवाएं सातों दिन हैं।

फ्लायर्स को फायदा
हैदराबाद रूट पर विमान शुरू होने का फायदा फ्लायर्स को होगा। इस रूट पर फेयर कम लगेगा। अभी तक एक ही विमान सेवा होने के कारण इस रूट पर प्रतिदिन सात से दस हजार रुपए का फेयर होता है। वह अब दो से तीन हजार रुपए तक पहुंच जाएगा।

बंद हवाई सेवाएं बहाल करने की मांग
डुमना एयरपोर्ट से स्पाइस जेट के विमान सेवाओं को बंद करने से हवाई यात्रियों को परेशानी हो रही है। यह जानकारी सांसद राकेश ङ्क्षसह ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया को दी। उन्होंने बताया कि स्पाइस जेट ने जबलपुर समेत अन्य एयरपोर्ट की फ्लाइट््स बंद की है। ङ्क्षसधिया ने आश्वस्त किया कि जबलपुर से सभी सेक्टर के लिए उड़ान प्रारम्भ करने के लिए मंत्रालय प्रयास करेगा।

Hindi News / Jabalpur / जबलपुर से हैदराबाद के लिए नई उड़ान 28 से, सप्ताह में तीन दिन रहेगी उड़ान

ट्रेंडिंग वीडियो