scriptयुवाओं में बढ़ा नर्मदा परिक्रमा का क्रेज, 10 हजार से ज्यादा करेंगे परिक्रमा | Narmada Parikrama craze increased among the youth, 10000 will do | Patrika News
जबलपुर

युवाओं में बढ़ा नर्मदा परिक्रमा का क्रेज, 10 हजार से ज्यादा करेंगे परिक्रमा

अब घाट-घाट गूंजेगा नर्मदे हर का नारा, परिक्रमाओं का दौर शुरू

जबलपुरNov 04, 2022 / 01:35 pm

Lalit kostha

Narmada Parikrama

Narmada Parikrama

जबलपुर। नर्मदा देश की एकमात्र नदी जिसकी परिक्रमा न केवल ज्ञान देती है, बल्कि धार्मिक, आध्यात्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी जाती है। साथ ही अब यह परिक्रमा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का मुख्य केन्द्र भी बन गई है। हालांकि शरद पूर्णिमा से नर्मदा परिक्रमा शुरू हो जाती हैं, लेकिन अधिकतर लोग कार्तिक माह में इसकी शुरुआत करते हैं। अब तक सैकड़ों नर्मदा भक्तों ने मां की परिक्रमा शुरू भी कर दी है। वहीं कुछ लोगों की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। पूर्ण परिक्रमा के साथ ही पंचकोसी परिक्रमाएं भी कार्तिक पूर्णिमा से शुरू हो जाएंगी। जिनमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।

 

narmada_03.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

शोध का विषय बनी परिक्रमा
वाटर वुमन शिप्रा पाठक ने बताया नर्मदा परिक्रमा अब केवल धार्मिक यात्रा नहीं रही, बल्कि यह शोध का विषय भी बन गई है। कुछ सालों पहले तक धार्मिक सोच व ग्रामीणों की संख्या सबसे ज्यादा थी। जबकि वर्तमान में अच्छे पढ़े लिखे लोगों की संख्या बहुत है। परिक्रमा चाहे पैदल हो या वाहन आदि से सबको अपने अलग रंगों में नर्मदा का रूप दिखाई देता है। 30 से 50 वर्ष के लोग नर्मदा परिक्रमा में मिलने वाले अनुभवों को जानने के लिए निकल रहे हैं। एक जानकारी के अनुसार इस साल युवा परिक्रमावासियों की संख्या ज्यादा रहेगी।

 

gwarighat.jpg

परिक्रमा से मोक्ष की कामना
नर्मदा महाआरती के संस्थापक एवं तीर्थ पुरोहित संघ के ओंकार दुबे ने बताया नर्मदा परिक्रमा करना हर भक्त की कामना होती है। लेकिन कम लोगों को ये सौभाग्य प्राप्त होता है। परिक्रमा के दौरान जबलपुर के ग्वारीघाट परिक्षेत्र से गुजरने वाले परिक्रमावासियों का यहां रुकना होता है। अधिकतर श्रद्धालु मोक्ष की कामना लेकर यह परिक्रमा करते हैं, वहीं युवा पीढ़ी नर्मदा के वैभव, संघर्ष, ज्ञान और विज्ञान व आध्यात्म को जानने के लिए हजारों की किमी का सफर करती है। अभी कुछ जत्थे अमरकंटक, मंडला और डिंडौरी से शुरू हुई परिक्रमा के निकले हैं। इस महीने के आखिर व आगामी माहों में इनकी संख्या हजारों में होती है।

 

narmada_yatra.png

धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा, 10 हजार से ज्यादा होगी संख्या
मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा 14 अक्टूबर से नर्मदा परिक्रमा की शुरुआत की गई थी। जिसका पहला जत्था परिक्रमा कर लौट चुका है, वहीं दूसरा जत्था 5 नवंबर को रवाना होगा। 15 दिन और 14 रातों की यह यात्रा प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने एवं नर्मदा को करीब से जानने के लिए शुरू की गई है। रीजनल मैनेजर केएल पटेल ने बताया इस सीजन में नर्मदा परिक्रमा के लिए 500 से ज्यादा लोगों ने संपर्क किया है। वहीं टूर्स एंड ट्रेवल्स संचालकों द्वारा भी अच्छे पैकेज पर नर्मदा परिक्रमा कराई जा रही है। एक अनुमान के अनुसार संभाग से इस सीजन में करीब 10 हजार लोगों के नर्मदा परिक्रमा पर जाने की संभावना है। ये यात्रा एमपीटी, टूर्स एंड ट्रेवल्स के अलावा कई धार्मिक, सामाजिक संगठनों के द्वारा कराई जाएंगी। जिनमें पैदल परिक्रमा करने वालों की संख्या 40 प्रतिशत तक होगी।

यहां से शुरू होती हैं परिक्रमा
केएल पटेल ने बताया नर्मदा परिक्रमा अधिकतर अमरकंटक, डिंडौरी, मंडला, जबलपुर, बरमानघाट, नर्मदापुरम(होशंगाबाद), ओंकारेश्वर समेत अन्य सिद्ध घाटों से शुरू होती हैं।

Hindi News / Jabalpur / युवाओं में बढ़ा नर्मदा परिक्रमा का क्रेज, 10 हजार से ज्यादा करेंगे परिक्रमा

ट्रेंडिंग वीडियो