जबलपुर। नर्मदा के खूबसूरत नजारे, नर्मदा मैया का हर एक किनारा अति रमणिय है। जहां देखो मैया की कृपा से हरियाली और जीव-जंतुओं को पोषित होते हुए देखा जाता है। इनका जितना धार्मिक महत्व है उतना ही मप्र की जीवनदायिनी के रूप में भी इन्हें जाना जाता है। लेकिन हम आपको नमामि देवि नर्मदे, नर्मदा सेवा यात्रा के उपलक्ष्य में मां नर्मदा के ऐसे नजारे दिखा रहे हैं जो साल के सिर्फ ठंड के चार माह ही देखने मिलते हैं। वे भी तब जब मौसम खुशनुमा हो। जबलपुर शहर के ग्वारीघाट में परिंदों का कलरव इन दिनों लोगों को खासा लुभा रहा है।
Hindi News / Jabalpur / PICS: सिर्फ इस माह में ही देखने मिलते हैं ‘नर्मदा’ में ये खूबसूरत नजारे…