रानीताल चौराहे पर कार्रवाई : तीन ओर से रोका यातायात
अमले ने बताया कि रानीताल चौराहे पर लक्ष्मण सिंह ठाकुर के तीन मंजिला व्यावसायिक भवन का 1500 वर्ग फीट निर्मित क्षेत्र फ्लाईओवर निर्माण क्षेत्र के दायरे में आ रहा था। पहले भवन की ऊपर की दो मंजिलों को तोड़ा गया। ग्राउंड फ्लोर पर गिरे मलबे को हटाने तक कार्रवाई रुकी रही। इसके बाद इसी मार्ग पर स्थित आशुतोष साहू की दो दुकानों को जमींदोज किया गया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर गढ़ाफाटक मार्ग के दोनों ओर और बल्देवबाग में एक ओर से आवागमन रुका रहा। राहगीरों को गोल बाजार से होकर डायवर्सन दिया गया था।
निर्माण में आएगी तेजी
रानीताल चौक से बलदेवबाग की ओर जाने वाले मार्ग पर फ्लाईओवर के ऊपरी स्ट्रक्चर का ज्यादातर निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अब नीचे की सड़कों के निर्माण और चौराहे के व्यवस्थित विकास के लिए साइट खाली कराई जा रही है, जिससे फ्लाईओवर का शेष कार्य जल्द पूरा किया जा सके। कार्रवाई में नगर निगम के अपर आयुक्त आरपी मिश्रा, कॉलोनी सेल प्रभारी मनीष तड़से, अतिक्रमण निरोधी दस्ता प्रभारी केके दुबे, वीरेंद्र मिश्रा और टीम शामिल थी।