मप्र पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया ने बताया कि सुसज्जित वाहनों से नर्मदा परिक्रमा सुविधा का शुभारंभ शुक्रवार को कलचुरी रेसीडेंसी, जबलपुर में संतजनों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ। पर्यटन निगम के क्षेत्रीय प्रबंध केएल पटेल ने बताया यात्रा से सम्बंधित जानकारी पर्यटन के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में उपलब्ध है। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों में नर्मदा के आध्यात्म और धार्मिक महत्व को बताना है। साथ ही तमाम परेशानियों से बचते हुए इस यात्रा को सम्पन्न कराया जाएगा।
ऐसी रहेगी यात्रा
नर्मदा परिक्रमा जबलपुर से प्रारंभ होकर अमरकंटक, मंडला, करेली, नर्मदापुरम, हांडिया, ओंकारेश्वर, बड़वानी, राजपिपल्या, काठपोर, मीठी तलाई, बडोदरा, झाबुआ, महेश्वर, उज्जैन, सलकनपुर, बुदनी, जबलपुर होते हुए अमरकंटक में यात्रा का समापन होगा। इसी तरह इंदौर-भोपाल से यात्रा प्रारंभ होकर उज्जैन, ओंकारेश्वर, बड़वानी, राजपिपल्या, काठपोर, मीठी तलाई, झाबुआ, मांडू, महेश्वर, सलकनपुर, झाबुआ, अमरकंटक, मंडला, करेली, नर्मदापुरम, ओंकारेश्वर होते हुए यात्रा इंदौर-भोपाल में समापन होगा।