scriptMP Police : मेडिकल से फरार बंदी की सुरक्षा में तैनात चार पुलिस कर्मी सस्पेंड | MP Police: Four policemen suspended after poor prison security | Patrika News
जबलपुर

MP Police : मेडिकल से फरार बंदी की सुरक्षा में तैनात चार पुलिस कर्मी सस्पेंड

घटना के दूसरे दिन भी पुलिस गिरत से भागे बंदी का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई है।

जबलपुरOct 30, 2024 / 05:19 pm

Lalit kostha

MP Police

MP Police

MP Police : दहेज उत्पीडऩ के मामले में दो साल से जिला जेल कटनी में बंद आरोपी के जबलपुर मेडिकल से भागने के मामले में एसपी अभिजीत रंजन ने मंगलवार को चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। घटना के दूसरे दिन भी पुलिस गिरत से भागे बंदी का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई है।
MP Police
प्रतीकात्मक फोटो

MP Police : इन पर हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार रक्षित केंद्र से प्रधान आरक्षक दिनेश रजक, आरक्षक अमित सिंह, जयंत कोरी एवं राजेश काछी की ड्यूटी मुलजिम उपचार के दौरान सुरक्षा के लिए लगाई गई थी लेकिन बंदी इनकी अभिरक्षा से फरार हो गया। मामले में लापरवाही व उदासीनता पाए जाने पर चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

MP Police : पकड़ में नहीं आया फरार बंदी

मेडिकल अस्पताल से भागे बंदी की पतासाजी के लिए स्लीमनाबाद पुलिस ने देररात बंदी के ग्राम राखी स्थित निवास पर दबिश दी लेकिन वह यहां नहीं मिला। अधिकारियों का कहना है कि बंदी की पतासाजी के प्रयास किए जा रहे है।
MP Police
medical college hospital

MP Police : ये है मामला

दहेज उत्पीडऩ के मामले में दो साल से जिला जेल कटनी में बंद आरोपी सोमवार को जबलपुर के मेडिकल अस्पताल से टायलेट की खिडक़ी से कूदकर फरार हो गया। उसे डेंगू होने के कारण कटनी से रेफर कर जबलपुर भेजा गया था। पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार दहेज उत्पीडऩ और मरने के लिए विवश करने के आरोप में स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के राखी निवासी संतू भूमिया को 2022 में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल कटनी भेजा गया था। बीमार होने पर उसे जिला अस्पताल कटनी में भर्ती किया गया। डेंगू की पुष्टि होने पर उसे मेडिकल अस्पताल जबलपुर रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान सोमवार शाम को वह फरार हो गया। जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी ने बताया कि संतू पर दहेज उत्पीडऩ का मामला विचाराधीन है।

Hindi News / Jabalpur / MP Police : मेडिकल से फरार बंदी की सुरक्षा में तैनात चार पुलिस कर्मी सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो