पुलिस चौकी के बाहर से गायब हो गई बाइक
इन दिनों चोर इतने बेखौफ हो गए हैं कि पुलिस की पेट्रोलिंग बाइक तक नहीं छोड़ रहे। संजीवनी नगर इलाके थाना क्षेत्र के धनवंतरी नगर पुलिस चौकी के बाहर से 15 अक्टूबर को चोरों ने पुलिस की चीता बाइक को चुरा लिया। जिसके तकरीबन 10 दिन बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई है।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान
पुलिस ने 10 दिन बाद मामले की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद खुद ही बाइक की तलाश में जुट गई। पुलिस की गाड़ी चोरी करने वाला मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज की मदद से की गई है। वहीं बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।