scriptएमपी में 3 हजार पदों पर होगी डॉक्टरों की भर्ती, दूर हो जाएगी ग्रामीणों की परेशानी | mp news Doctors will be recruited on 3 thousand posts problems of villagers will be solved | Patrika News
जबलपुर

एमपी में 3 हजार पदों पर होगी डॉक्टरों की भर्ती, दूर हो जाएगी ग्रामीणों की परेशानी

MP News: मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने डॉक्टरों की भर्ती के लिए बड़ा ऐलान किया है। जहां तीन हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी।

जबलपुरOct 31, 2024 / 11:25 am

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के ग्रामीणवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां गांव-गांव में अब डॉक्टर तैनात रहेंगे। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया है कि जल्द ही प्रदेश में तीन हजार से ज्यादा डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

क्या बोले डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल


डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की भारी कमी है। इसकी वजह से ग्रामीण इलाकों में लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद डॉक्टरों की कमी की समस्या बहुत हद तक कम हो जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि एमपी के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोले जाने की योजना बनाई गई है। बीते दिनों सिवनी और नीमच में मेडिकल कॉलेज खोले गए है। जिसका पीएम मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया था।

हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज


डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि जब हर जिले में मेडिकल कॉलेज हो जाएगा। तब हमारे पास पर्याप्त डॉक्टर हो जाएंगे। जिससे गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी डॉक्टर बैठ पाएंगे। इस स्थिति में स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में हम और अच्छे हो जाएंगे।
दरअसल, डिप्टी सीएम बुधवार को जबलपुर के आरएसएस कार्याल पहुंचे थे। वहां पहुंचकर उन्होंने संघ के कई पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की थी।

Hindi News / Jabalpur / एमपी में 3 हजार पदों पर होगी डॉक्टरों की भर्ती, दूर हो जाएगी ग्रामीणों की परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो