scriptsmuggling : बेलबाग में लाखों की स्मैक सहित तीन तस्कर गिरफ्तार | most wanted three smack smugglers arrested by jabalpur police | Patrika News
जबलपुर

smuggling : बेलबाग में लाखों की स्मैक सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

नगर में तेजी से बढ़ रहा स्मैक का व्यापार

जबलपुरAug 04, 2019 / 10:31 am

tarunendra chauhan

smack,drug smuggling,smack smuggler,Two more arrested with Smack,With over two men arrested Smack,Arrested with Smack,Smack seized 12 grams of midnight in jabalpur,Smack traffickers arrested,Drug injection and pills,police action smack,drug smuggling in india,drug injection,smack smugglers,smack of a million,hundred grams smack,Police recovered Smack,smack supplier,smack bussiness,Intoxicating injection,smack smuggler arrested two,Police arrest Smack Smuggler,Drug injection news,seized drug injection,Smack Smuggler Arrested,Three Smack smuggler arrested,Two Smack smugglers sentenced in kota,10 years prison for smack smuggler,Woman Smack Smuggler,

smack,drug smuggling,smack smuggler,Two more arrested with Smack,With over two men arrested Smack,Arrested with Smack,Smack seized 12 grams of midnight in jabalpur,Smack traffickers arrested,Drug injection and pills,police action smack,drug smuggling in india,drug injection,smack smugglers,smack of a million,hundred grams smack,Police recovered Smack,smack supplier,smack bussiness,Intoxicating injection,smack smuggler arrested two,Police arrest Smack Smuggler,Drug injection news,seized drug injection,Smack Smuggler Arrested,Three Smack smuggler arrested,Two Smack smugglers sentenced in kota,10 years prison for smack smuggler,Woman Smack Smuggler,

जबलपुर. बेलबाग पुलिस ने शनिवार को तीन स्मैक तस्करों का दबोचा है। सूत्रों की माने,ं तो उनके पास से बड़ी मात्रा में स्मैक जब्त की गई। ये कार्रवाई एक दिन पहले 12 ग्राम स्मैक जब्ती के बाद की गई। सूत्रों की मानें, तो गिरफ्त में आए तस्कर से इसके बारे में सूचना मिली थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिए गए तस्करों की निशानदेही पर लाखों की स्मैक जब्त की गई है। वे पुडिय़ा बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में घूमकर बेचते थे। टीआई समरजीत सिंह ने बताया कि कुछ तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एक दो संदेही लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे कई मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
दो दिन पूर्व बेलबाग पुलिस ने खटीक मोहल्ला निवासी मनोज सोनकर के घर दबिश देकर उसे 12 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया था। स्मैक की कीमत 1.20 लाख है। मनोज स्मैक की पुडिय़ा बनाकर घूम-घूम कर बेचता था। पुलिस ने उसके पास से स्मैक की 32 पुडिय़ा जब्त की है। पूछताछ में बताया कि उक्त स्मैक उसने 40 हजार रुपए में दंगल मैदान में पानी की टंकी के पास गोलू मिश्रीलाल से खरीदी थी।
स्मैक के आदी हो चुके युवा पैसे नहीं मिलने पर अपराध करने से भी नहीं चूकते। नशेड़ी युवा चोरी और छीना-झपटी जैसी वारदात करते हैं। पुलिस का कहना है कि मुखबिरों से सूचना मिलने पर नशे का कारोबार करने वालों की धर-पकड़ की कार्रवाई की जा रही है।
नशे के इंजेक्शन बेचने वाला गिरफ्तार
गोरखपुर पुलिस ने हाऊबाग स्टेशन के पास लोगों को नशीले इंजेक्शन बेचने वाले को शनिवार को डमी ग्राहक भेजकर पहले ट्रैप किया और फिर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 328 भादवि, 6, 5,9,10 ड्रग्स और कास्टोमेटिक एक्ट 1940 का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार हाऊबाग स्टेशन कन्याशाला के पीछे रहने वाला रविंद्र उर्फ विक्कू उर्फ दीवान नशे का इंजेक्शन लाकर बेचता था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डमी ग्राहक को 200 रुपए देकर इंजेक्शन खरीदने के लिए भेजा। उसने एक पैकेट में इंजेक्शन दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से छह इंजेक्शन व इतने ही सीरिंज जब्त किए।

Hindi News / Jabalpur / smuggling : बेलबाग में लाखों की स्मैक सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो