दो दिन पूर्व बेलबाग पुलिस ने खटीक मोहल्ला निवासी मनोज सोनकर के घर दबिश देकर उसे 12 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया था। स्मैक की कीमत 1.20 लाख है। मनोज स्मैक की पुडिय़ा बनाकर घूम-घूम कर बेचता था। पुलिस ने उसके पास से स्मैक की 32 पुडिय़ा जब्त की है। पूछताछ में बताया कि उक्त स्मैक उसने 40 हजार रुपए में दंगल मैदान में पानी की टंकी के पास गोलू मिश्रीलाल से खरीदी थी।
स्मैक के आदी हो चुके युवा पैसे नहीं मिलने पर अपराध करने से भी नहीं चूकते। नशेड़ी युवा चोरी और छीना-झपटी जैसी वारदात करते हैं। पुलिस का कहना है कि मुखबिरों से सूचना मिलने पर नशे का कारोबार करने वालों की धर-पकड़ की कार्रवाई की जा रही है।
नशे के इंजेक्शन बेचने वाला गिरफ्तार
गोरखपुर पुलिस ने हाऊबाग स्टेशन के पास लोगों को नशीले इंजेक्शन बेचने वाले को शनिवार को डमी ग्राहक भेजकर पहले ट्रैप किया और फिर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 328 भादवि, 6, 5,9,10 ड्रग्स और कास्टोमेटिक एक्ट 1940 का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार हाऊबाग स्टेशन कन्याशाला के पीछे रहने वाला रविंद्र उर्फ विक्कू उर्फ दीवान नशे का इंजेक्शन लाकर बेचता था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डमी ग्राहक को 200 रुपए देकर इंजेक्शन खरीदने के लिए भेजा। उसने एक पैकेट में इंजेक्शन दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से छह इंजेक्शन व इतने ही सीरिंज जब्त किए।