Monsoon Health update : डायरिया से 25 बीमार, 12 को निजी अस्पताल में भर्ती
Monsoon Health update : डायरिया से 25 बीमार, 12 को निजी अस्पताल में भर्ती, ग्रामीणों के अनुसार कछपुरा गांव में चार दिन में में वार्ड क्रमांक 6,7 में लगातार ग्रामीण उल्टी-दस्त से पीड़ित हो रहे हैं।
Monsoon Health update : सिहोरा के कछपुरा गांव में 25 से ज्यादा लोग डायरिया (उल्टी-दस्त) से पीड़ित हो गए हैं। 12 से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने पर परिजन ने उन्हें जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। 12 लोग गांव में ही इलाज ले रहे हैं। एक पीड़ित को पीएचसी गोसलपुर में व एक को सिहोरा अस्पताल में भर्ती किया गया है। एक सप्ताह से गांव में उल्टी-दस्त के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
Monsoon Health update : ग्रामीणों के अनुसार कछपुरा गांव में चार दिन में में वार्ड क्रमांक 6,7 में लगातार ग्रामीण उल्टी-दस्त से पीड़ित हो रहे हैं। इनमें से अधिकतर एक ही परिवार के बताए गए हैं। डायरिया फैलने की खबर मिलने पर आंगनबाडी और आशा कार्यकर्ता गांव पहुंचीं। लोगों को ओआरएस के घोल के पैकेट वितरित किए।
कछपुरा गांव के सरपंच देवेंद्र यादव ने विजय यादव (62), त्रिवेणी बाई पटेल (50), शिवानी पटेल (25), अनीता पटेल (50), नेहा पटेल (30), दीपक यादव (30), रश्मि यादव (28), सचिन यादव (18) की उल्टी-दस्त से हालत गभीर होने पर जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा दो पीडित पीएचसी गोसलपुर और सिविल अस्पताल सिहोरा में भर्ती हैं।
Monsoon Health update : कछपुरा गांव के वार्ड 6, 7 में लोग उल्टी-दस्त से पीडित हैं। एक मरीज पीएचसी गोसलपुर और एक सिहोरा सिविल अस्पताल में भर्ती है। बाकी निजी अस्पताल में भर्ती है।
अर्शिया खान, बीएमओ सिहोरा
Hindi News / Jabalpur / Monsoon Health update : डायरिया से 25 बीमार, 12 को निजी अस्पताल में भर्ती