minor girl Rape : जिले में बेटियों पर अत्याचार के मामले थम नहीं रहे हैं। शहर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर घुसकर नाबालिग किशोरी से बलात्कार किया और फिर धमकी देकर उसके साथ दरिंदगी करता रहा। गर्भवती होने पर किशोरी ने जहर निगलकर खुदकुशी की कोशिश की। डॉक्टरों ने उसकी जान तो बचा ली पर जहर से गर्भपात हो गया। पुलिस ने रेप व पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
minor girl Rape : धमकाकर कई बार दरिंदगी, वह गर्भवती हो गई
पुलिस के अनुसार भेड़ाघाट थाना क्षेत्र निवासी आकाश ठाकुर नाबालिग के घर जब कोई अन्य सदस्य नहीं था तो घुसकर बलात्कार किया। फिर धमकाकर कई बार दरिंदगी, जिससे वह गर्भवती हो गई। इससे वह मानसिक रूप से इतना टूट गई कि परिवार में किसी को कुछ बताए बिना जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल लेकर गए तो उसके गर्भवती होने का पता चला। इलाज के दौरान उसका गर्भपात हो गया पर पीड़िता की जान बच गई। उसके स्वस्थ होने पर परिजनों ने भेड़ाघाट थाने में शिकायत की। जिस पर पुलिस ने आकाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने जेल भेजने का आदेश दिया।
minor girl Rape : धमका रहा था आरोपी
पुलिस के अनुसार पीड़िता को आरोपी धमकाता था, कहता था कि परिजनों को बताया तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे। साथ ही यह भी कहता था कि वह अपने परिवार से बात करके उससे शादी करने का प्रबंध करेगा। डर और झांसे के बीच जूझती किशोरी जब आरोपी पर दबाव बनाया कि वह खुद ही अपनी करतूत अपने और उसके परिवार को बताए तो वह धमकी देते हुए दुत्कार दिया। इससे परेशान होकर ही किशोरी ने जहर खाया था। गनीमत रही की जान बच गई।
minor girl Rape : युवती को बदनाम करने अश्लील फोटो अपलोड की
वहीं, मझौली थाना क्षेत्र में एक युवती को बदनाम करने के लिए दो आरोपियों श्लोक साहू और ओम असाटी ने उसके नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाया। दोनों ने कई मार्फ और आपत्तिनजक फोटो अपलोड कर दिया। साथ ही फोटो के साथ अश्लील कमेंट भी लिखे। इसके वायरल होते ही युवती और उसके परिजनों के पास धमकी भरे कॉल आने लगे। इससे परेशान होकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच करते हुए साइबर सेल से जानकारी निकाली, तो पता चला कि आइडी आरोपियों के मोबाइल फोन के आइपी एड्रेस से चल रही है। इसी आधार पर आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार वर्तमान में ओम इंदौर में रह रहा है।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Jabalpur / minor girl Rape : जबलपुर में घर घुसकर नाबालिग से बलात्कार, गर्भवती हुई तो खाया जहर