scriptयुवक ने किया अपने ही साले का अपहरण, फिर ससुराल में रख दी अजीबो गरीब मांग | man kidnapped his own brother in law kept strange demand in inlaws | Patrika News
जबलपुर

युवक ने किया अपने ही साले का अपहरण, फिर ससुराल में रख दी अजीबो गरीब मांग

दामाद का अपनी सास से झगड़ा हुआ तो उसने अपने ही 8 साल के साले का अपहरण कर लिया। हद तो तब हो गई जब युवक ने अपनी सास से साले को छोड़ने के बदले अजीब फिरौती मांग ली।

जबलपुरMar 15, 2022 / 02:49 pm

Faiz

News

युवक ने किया अपने ही साले का अपहरण, फिर ससुराल में रख दी अजीबो गरीब मांग

जबलपुर. अबतक आपने दामाद की अपने ससुराल में लड़ाई होने के बारे में देखा या सुना तो होगा? लेकिन, मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दामाद की अपने ससुराल में लड़ाई के बाद अजीबो गरीब मामला सामने आय है। यहां जब दामाद का अपनी सास से झगड़ा हुआ तो उसने अपने ही 8 साल के साले का अपहरण कर लिया। हद तो तब हो गई जब युवक ने अपनी सास से साले को छोड़ने के बदले अजीब फिरौती मांग ली। दामाद ने सास से फ़िरौती में अपने दो दुश्मनों पर झूठी एफआईआर दर्ज करने की मांग रख दी।

अपहरण का ये अनोखा मामला जबलपुर शहर के हनुमानताल इलाके में सामने आया। हालांकि, मामले की जानकारी लगते ही एक्टिव हुई पुलिस ने चार घंटों के भीतर इसे सुलझा लिया और जहां एक तरफ बालक अपने घर लौट चुका है तो वहीं जीजाजी जेल की हवा खा रहे हैं।

News

हनुमानताल थाना पुलिस के अनुसार, इलाके में एक युवक का उसकी सास से झगड़ा हुआ तो उसने पहले तो अपने ही साले का अपहरण कर लिया। युवक के ससुराल वालों की हैरानी अभी कम भी नहीं हुई थी कि, दामाद ने फिरौती के रूप में अपने दो दुश्मनों पर झूठी एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी अपनी सास को दे डाली। दामाद ने अपनी सास को धमकी देते हुए कहा कि, अगर उसकी बात नहीं मानी तो वो कभी अपने बेटे को नहीं देख पाएगी। युवक की अजीबो गरीब फिरौती से दहशत में आया परिवार भागता दौड़ता थाने पहुंचा और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी।


दामाद को भेजा जेल

मामले में युवक के सनकी दिमाग को गंभीर मानते हुए पुलिस भी तुरंत एक्शन में आई और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस केस को तत्काल सुलझाने के निर्देश दिए। इसपर एएसपी क्राइम गोपाल खांडेल और सीएसपी अखिलेश गौर के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमों ने जांच कर चार घंटे के भीतर पनागर के एक मकान में दबिश दी, जहां युवक ने बालक को अपहरण से मुक्त कराया। साथ ही, आरोपी दामाद को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, दामाद को जेल भेज दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें- मानव स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा कदम : CM बोले- मसालों के एक्सपोर्ट में खास स्थान बनाएगा मध्य प्रदेश


ये था मामला

हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि फकीर चंद अखाड़ा के पास रहने वाला सुनार कारीगर अभिषेक सोनी अपनी पत्नी के साथ ससुराल में सास व साले के साथ रहता है। अभिषेक का इसके पड़ोस में रहने वाले दो युवकों से विवाद चल रहा है, लेकिन सास पड़ोसियों से लगातार बातचीत करती है। इसपर अभिषेक का सास से विवाद हुआ था। अभिषेक की पत्नी ने दोनों के बीच सुलह कराई और फिर सुबह करीब 9 बजे अभिषेक अपने 8 वर्षीय साले को घुमाने के बहाने ले गया, जिसके बाद कई बार फोन करने पर अभिषेक ने फोन रिसीव नहीं किया।

इस दौरान परिवार में मौजूद सभी लोग काफी घबरा गए थे। इसी बीच दोपहर करीब 3 बजे अभिषेक ने सास फोन करके पहले तो धमकियां दी। फिर उसने कहा कि, अगर अपने बेटे को जिंदा देखना चाहती हो तो उसके पड़ोस में रहने वाले दोनों दुश्मनों के खिलाफ छेड़छाड़ करने की झूठी एफआईआर दर्ज कराओ। अभिषेक ने कहा कि, जब तक तुम एफआईआर नहीं करातीं और उसके दुश्मन जेल नहीं जाते, तब तक वह साले को नहीं छोड़ेगा और बात न मानने पर वो उसकी हत्या भी कर सकता है।


पुलिस ने फिल्मी स्टाइल से जीजा को दबोचा

धमकी मिलते ही आरोपी अभिषेक की सास थाने पहुंची और पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताया। पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर एक कागज पर फर्जी एफआईआर अभिषेक द्वारा बताए गए युवकों के खिलाफ दर्ज कर ली। सास ने उसे एफआईआर की कॉपी अभिषेक को वॉट्सएप कर दी। इधर, पुलिस टीमें मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए पनागर पहुंचीं और शाम को अभिषेक ने जैसे ही मोबाइल ऑन किया पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर उसे दबोच लिया।

 

यहां आने से बदल गई बड़े बड़ों की किस्मत, आज भी होते हैं चमत्कार, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x88z7s9

Hindi News / Jabalpur / युवक ने किया अपने ही साले का अपहरण, फिर ससुराल में रख दी अजीबो गरीब मांग

ट्रेंडिंग वीडियो