READ MORE – ये पेपर बना सकते हैं आपको पटवारी, पैटर्न और सिलेबस की नहीं आएगी समस्या
पटवारी परीक्षा की तैयारी कर कर रहे दीपक कुमार ने बताया कि वह नेट पर मौजूद ओल्ड पेपर और मॉडल पेपर को लेकर स्टडी कर रहे हैं। ताकि एग्जाम में सिलेबस और पैटर्न को लेकर कोई प्रॉब्लम ना हो साथ ही इस बात का भी भरोसा रहे हमें परीक्षा में परेशानी नहीं होगी। इस बार पैटर्न कोई चेंज हुआ नहीं है और ना ही नए पैटर्न की अभी तक व्यापम द्वारा कोई सूचना दी गई है। जिससे यह तो लगभग तय है कि पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार भी पैटर्न सिलेबस वैसा ही रहेगा। मॉडल पेपर बहुत काम में आते हैं। इनसे प्रश्नों की जानकारी तो मिल ही जाती है साथ में आंसर भी पता चल जाते हैं।
मॉडल पेपर और सॉल्व ओल्ड पेपर को देखने के लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं। विभिन्न साइटों और एजुकेशन पोर्टल पर पटवारी परीक्षा 2017 के नाम से यह आसानी से खोजा जा सकते हैं। इन्हें आप डाउनलोड करके रख सकते हैं या फिर ऑनलाइन ही स्टडी कर सकते हैं। इसके अलावा आप इनकी लिंक को कॉपी करके रख लें जो आपको स्टडी करने के टाइम पर काम आएंगे।