scriptहाईटेक होगा मदनमहल रेलवे स्टेशन, आधुनिक लुक के साथ होंगी ये खासियतें | Madanmahal railway station will be high-tech know the features | Patrika News
जबलपुर

हाईटेक होगा मदनमहल रेलवे स्टेशन, आधुनिक लुक के साथ होंगी ये खासियतें

हाईटेक होगा मदनमहल रेलवे स्टेशन, आधुनिक लुक के साथ होंगी ये खासियतें

जबलपुरFeb 15, 2020 / 06:22 pm

abhishek dixit

Madan Mahal Railway Station

Madan Mahal Railway Station

जबलपुर. हबीबगंज रेलवे स्टेशन की तर्ज पर मदन महल स्टेशन से कई ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। नया प्लेटफॉर्म बनाने के साथ ही अन्य प्लेटफॉर्म की लम्बाई बढ़ाई जा रही है। जल्द ही यह स्टेशन नए स्वरूप में नजर आएगा। यहां सर्कुलेटिंग एरिया भी आधुनिक तरीके से तैयार किया जाएगा। सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार के लिए आरपीएफ बैरक और रेलवे क्वार्टरों को भी तोड़ा जा रहा है। जिससे प्लेटफॉर्म को आधुनिक लुक दिया जा सके। नई लाइन को लूप लाइन कहा जाएगा।

अब होंगे चार प्लेटफॉर्म
मदन महल स्टेशन पर तीन प्लेटफॉर्म हैं। यहां एक और प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है। प्लेटफॉर्म क्रमांक एक की तरफ इसका निर्माण चल रहा है। इटारसी छोर पर नाले की ओर बेस बनाकर प्लेटफॉर्म की लम्बाई बढ़ाई जा रही है। प्लेटफॉर्म क्रमांक दो से ट्रेनों का संचालन निर्बाध रूप से हो, इसलिए कटनी और इटारसी छोर पर इसकी लम्बाई बढ़ाई जा रही है। यहां दोनों तरफ फ्लोरिंग कर दी गई है। माना जा रहा है करीब ढाई माह में यह प्लेटफॉर्म तैयार हो जाएगा।

चारों प्लेटफॉर्म को जोड़ेगा नया एफओबी
मदन महल के चारों प्लेटफॉर्म एक दूसरे से जुड़ सकें, इसके लिए यहां 20 फीट चौड़ा फुट ओवर ब्रिज तैयार किया जा रहा है। स्टेशन के इटारसी छोर पर ब्रिज का काम किया जा रहा है। इसकी भार वहन क्षमता पुराने फुट ओवर ब्रिज से अधिक होगी। मुख्य द्वार से लगभग 450 मीटर की दूरी पर इसका निर्माण किया जा रहा है।

मिलेगा लजीज खाना
अभी मदन महल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर एक कैंटीन है। इसमें चाय, चिप्स के पैकेट, बिस्किट समेत अन्य सामग्री मिलती है। भोजन के लिए यात्रियों को बाहर जाना पड़ता है। जल्द ही यहां फूड प्लाजा शुरू किया जाएगा। यह प्लेटफॉर्म क्रमांक तीन पर प्रस्तावित है। इसकी मुख्य वजह प्लेटफॉर्म क्रमांक तीन तक का पहुंच मार्ग और शहर से इसकी दूरी कम होना है।

Hindi News / Jabalpur / हाईटेक होगा मदनमहल रेलवे स्टेशन, आधुनिक लुक के साथ होंगी ये खासियतें

ट्रेंडिंग वीडियो