scriptlove Jihad: हिन्दू नाम बताकर रचा रहा था शादी, पुलिस ने दबोचा, देखें वीडियो | Love Jihad case in Jabalpur | Patrika News
जबलपुर

love Jihad: हिन्दू नाम बताकर रचा रहा था शादी, पुलिस ने दबोचा, देखें वीडियो

छद्म नाम से हिन्दू युवती से होटल में शादी कर रहा था युवक, हिन्दू धर्मसेना के हंगामे के बाद हुई कार्रवाई
 

जबलपुरMar 10, 2018 / 09:30 pm

Premshankar Tiwari

Love Jihad case

Love Jihad case in jabalpur

जबलपुर। एक युवक ने एक युवती को प्रेम जाल में फंसाया। बात परिजनों तक पहुंची। युवक ने खुद को युवती की बिरादरी का बताया, इसलिए युवती के परिजन दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए, लेकिन शनिवार को युवक का जब भेद खुला तो लोग हैरान रह गए। युवती के परिजनों ने दावा किया कि युवक मुस्लिम है। उसने धोखे से खुद को उनकी बिरादरी का बताकर बेटी से विवाह करने का प्रयास किया। हंगामे के बाद पुलिस ने युवक समेत उसके कुछ साथियों को हिरासत में लिया है।

बताया गलत नाम
मदन महल थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि बिहार के पुनिया जिले में रहने वाला रिजवान रेलवे में ठेके पर इलेक्ट्रिशियन का काम कर रहा है। कुछ समय पूर्व उसकी मुलाकात करेली की एक युवती से हुई। रिजवान ने खुद को गुड्डू पटेल के रूप में पेश किया। समान बिरादरी के कारण यवक-युवती की मुलाकातों का दौर चलता रहा, जो प्रेम संबंध में परणित हो गया। अंतत: दोनों ने शादी का फैसला किया। परिजन भी इसके लिए तैयार हो गए।

होटल में था विवाह
दोनों परिवारों की रजामंदी से विवाह तय होने के बाद शनिवार को गुड्डू व युवती यहां महानद्दा स्थित गुलजार होटल में सात फेरे लेने की तैयारी में थे। लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई थीं। मेहमान नवाजी का दौर चल रहा था। इस बीच गुड्डू के पक्ष से टोपी लगाकर आए कुछ लोगों को देखकर युवती के परिजनों को संदेह हुआ। आपस में कानाफूसी का दौर शुरू हो गया और यह बात हिन्दू धर्मसेना के कार्यकर्ताओं तक पहुंच गई। युवती के परिजनों की सूचना पर हिन्दू धर्मसेना के युवक गुलजार होटल पहुंच गए।

जाली आईडी भी जब्त
होटल में जैसे ही हिन्दू धर्मसेना के कार्यकर्ता पहुंचे वहां हंगामे की स्थिति बन गई। दूल्हे के पक्ष के ज्यादातर लोग अचानक गायब हो गए। सूचना पर मदनमहल थाने का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। टीआई नेमा के अनुसार पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि युवक ने युवती के परिजनों को अपना नाम फर्जी बताया और होटल में भी फर्जी आईडी लगाकर रूका था। आरोपित रिजवान के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। युवक और उसके कुछ साथियों को हिरासत में ले लिया गया है। उसके पास से फर्जी आईडी व अन्य दस्तावेज भी जब्त कर लिए गए हैं।

Hindi News / Jabalpur / love Jihad: हिन्दू नाम बताकर रचा रहा था शादी, पुलिस ने दबोचा, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो