scriptइस अधिकारी के पास मिली थी अकूत दौलत, अब हुआ यह हाल | lokayukt - land acquisition officer GN Singh suspended, | Patrika News
जबलपुर

इस अधिकारी के पास मिली थी अकूत दौलत, अब हुआ यह हाल

जबलपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व भू-अर्जन अधिकारी जीएन सिंह निलंबित, लोकायुक्त द्वारा आय से अधिक संपत्ति के मामले में चालान पेश किए जाने पर की कार्रवाई

जबलपुरJul 28, 2017 / 11:12 am

deepak deewan

sus

sus

जबलपुर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद जबलपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व भू-अर्जन अधिकारी इंजीनियर जीएन सिंह की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है। इस मामले में लोकायुक्त द्वारा सिंह के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया गया है। इधर चाालान पेश करते ही राज्य सरकार ने भी कार्रवाई करते हुए सिंह को निलंबित कर दिया है। 


कोर्ट ने खारिज कर दी थी याचिका
जीएन सिंह 2011 में जेडीए में इंजीनियर व भू-अर्जन अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उनके खिलाफ गड़बडिय़ों की अनेक शिकायतें सामने आई तो लोकायुक्त ने उनके ठिकानों पर छापे मारे। इन छापों में उनकी अकूत दौलत का खुलासा हो गया। लोकायुक्त ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले को खारिज करने के लिए दायर उनकी याचिका हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी है। इसके बाद ही उनके खिलाफ चालान पेश किया गया। 


अभी इंदौर में हैं पदस्थ
लोकायुक्त द्वारा सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में चालान पेश किए जाने के बाद सरकार के नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने निलंबन की यह कार्रवाई की है। सृत्रों के अनुसार जेडीए को सिंह का निलंबन पत्र भेज दिया गया है। सिंह वर्तमान में इंदौर विकास प्राधिकरण में ईई के पद पर पदस्थ हैं। 

Hindi News / Jabalpur / इस अधिकारी के पास मिली थी अकूत दौलत, अब हुआ यह हाल

ट्रेंडिंग वीडियो