१८ कम्पनीज ने किया हायर
रोजगार मेले में कुल २२ कम्पनीज को शामिल होना था, लेकिन बुधवार को १८ कम्पनीज ने स्टूडेंट्स को फस्र्ट और सैकंड राउंड के बाद स्टूडेंट्स को सलेक्ट किया। गुरुवार को बाकी बची कम्पनीज द्वारा इंटरव्यू लिए जाएंगे। प्लेसमेंट के दौरान कम्पनीज से रिटर्न टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन के साथ स्टूडेंट्स को शॉर्ट लिस्टेड किया। इसमें १०० स्टूडेंट्स को विभिन्न पदों के लिए अपॉइंट भी किया। इस मौके पर प्रो. आरके यादव, डॉ. राजेश्वरी राणा, डॉ. साधना श्रीवास्तव, देव मित्रा राय, डॉ. ज्योति जैन, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. विजय कर्माकर, विकास ठाकुर आदि उपस्थित थे। मंच संचालन डॉ. मीनल दुबे और आभार प्रदर्शन डॉ. अजय मिश्रा ने किया।
एेसी कम्पनीज आईं
– आईटी – फाइनेंस
– हॉस्टिपल – मैनजमेंट
– इंजीनियरिंग – नर्सिंग
– मार्केटिंग – फूड इंडस्ट्रीज