खराब था खाना, मजबूरी में गए बाजार
जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें कुछ दिन पहले खराब खाना परोसा गया। वह खाना खराब होने के कारण कुछ छात्र-छात्राएं भोजन करने के लिए आवासीय विद्यालय से बाजार चले गए। इसे लेकर स्कूल प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने अपशब्द कहे। इसके विरोध में छात्र-छात्राएं सोमवार को सड़क पर उतर आए।
प्रताडि़त करने का आरोप
प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें जानबूझकर प्रताडि़त किया जा रहा है। भोजन खराब होने की शिकायत के बाद से उन्हें धमकाया भी जा रहा है। स्कूल प्रबंधन के इस रवैये से वे परेशान हो गए है। रुठे छात्र-छात्राओं को मनाने के लिए जिला प्रशासन ने स्थानीय तहसीलदार को भेजा है। वे छात्र-छात्राओं से बात करके उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे है। उनकी कोशिशें फिलहाल जारी है।
तेज धूप में जमीन पर बैठे छात्र
स्कूल के छात्र-छात्राएं तेज धूप के बीच स्कूल के प्रवेश द्वार सड़क पर बैठ गए है। हाथों में तख्तियां थामे बैठे छात्र-छात्राएं प्रबंधन के खिलाफ नारे लगा रहे है। जबरन प्रताडि़त करने वालों पर कार्रवाइ की मांग कर रहे है। बढ़ती गर्मी के बीच छात्र-छात्राओं के दोपहर में धरने पर बैठने से उनकी तबियत बिगडऩे की आशंका बना हुइ है।