scriptक्रिकेट के सट्टे में बन रहे लखपति, करोड़ों का लेखा जोखा मिला | jaldi lakhpati kaise bane, cricket satta se kare kamai | Patrika News
जबलपुर

क्रिकेट के सट्टे में बन रहे लखपति, करोड़ों का लेखा जोखा मिला

क्रिकेट के सट्टे में बन रहे लखपति, करोड़ों का लेखा जोखा मिला
 

जबलपुरJan 28, 2021 / 01:15 pm

Lalit kostha

पीएससी के खिलाडिय़ों ने यंगिस्तान को 42 रनों से हराया

पीएससी के खिलाडिय़ों ने यंगिस्तान को 42 रनों से हराया

जबलपुर। एक ही परिवार के पांच लोग घर के ग्राउंड फ्लोर पर गारमेंट की दुकान चलाते और दूसरे तल पर बैठकर क्रिकेट का सट्टा लिखते थे। मंगलवार को पुलिस ने वहां छापा मारा, तो इसका खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके से उक्त परिवार के चार लोगों समेत एक अन्य आरोपी को दबोच लिया। वहीं एक मौके से भाग निकला।

नीचे दुकान, ऊपर लिखा जाता था क्रिकेट का सट्टा
एक ही परिवार के पांच लोग गिरफ्तार, एक मौके से भागा

आरोपियों के कब्जे से 28 मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी, एक कैलकुलेटर, एक रिकॉर्डर और 2800 रुपए नकद समेत छह रजिस्टर मिले हैं, जिसमें करोड़ों रुपए का हिसाब किताब है। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली कि नायक कलेक्शन के संचालकों द्वारा दुकान की दूसरी मंजिल पर क्रिकेट का सट्टा लिखा जा रहा है। दबिश देने पर पुलिस ने देखा कि वहां राजेश नायक (52), उसका बेटा हर्षित नायक (24), आदित्य नायक(28), मनोज नायक उर्फ मुन्नू, उसका बेटा मोहित नायक (25) और फूटाताल निवासी नीतेश ठाकुर क्रिकेट का सट्टा लिख रहे थे।
मुन्नू वहां से भाग निकला। अन्य पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने नागपुर से क्रिकेट सट्टे की लाइन ली थी। यह लाइन उन्होंने शहर में 26 लोगों को दी थी। पुलिस के अनुसार मंगलवार को आरोपियों ने 20 लाख रुपए का सट्टा लिखा था।

Hindi News / Jabalpur / क्रिकेट के सट्टे में बन रहे लखपति, करोड़ों का लेखा जोखा मिला

ट्रेंडिंग वीडियो