scriptVeterinary University : मॉडल डेयरी फार्म में किसानों को मिलेगी दूध उत्पादन की ट्रेनिंग | Veterinary University has prepared a model dairy unit farm in jabalpur | Patrika News
जबलपुर

Veterinary University : मॉडल डेयरी फार्म में किसानों को मिलेगी दूध उत्पादन की ट्रेनिंग

यह किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। फार्म में गायों की नस्ल, ब्रीड, फीडिंग, चारा उत्पादन सहित दुग्ध उत्पादन बढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जबलपुरNov 29, 2024 / 12:43 pm

Lalit kostha

bikaner-first-cow-shed
Veterinary University : वेटरनरी विश्वविद्यालय मॉडल डेयरी यूनिट फार्म तैयार किया है। यह किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। फार्म में गायों की नस्ल, ब्रीड, फीडिंग, चारा उत्पादन सहित दुग्ध उत्पादन बढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे किसानों को पशुपालन व्यवसाय बढ़ाने के अवसर मिलेंगे। वेटरनरी विश्वविद्यालय की ओर से बनाए गए मॉडल फार्म में उच्च गुणवत्ता वाली 66 गाय-भैंसें हैं। फार्म में किसानों को गायों की सही नस्ल, ब्रीड, और उनकी देखभाल आदि की जानकारी दी जाएगी।
There are no medicines in the veterinary hospital, animal farmers have to buy them from the market at expensive prices.
Veterinary University

Veterinary University : किसानों, पशुपालकों की आय दोगुनी करने में करेगा मदद

वेटरनरी विश्वविद्यालय का उद्देश्य गायों की दुग्ध उत्पादन क्षमता बढ़ाना है। मॉडल फार्म में उच्च गुणवत्ता वाली गायों के साथ दूध उत्पादन बढ़ाने वाली तकनीक की भी जानकारी दी जाएगी। इसके अंतर्गत फीडिंग, चारा उत्पादन, पोषण संबंधी उपायों के साथ मिल्क उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण भी शामिल है।

Veterinary University : गायों की ये नस्ल शामिल

डेयरी फार्म में गायों की साहीवाल, गिर समेत अन्य नस्लें हैं। इन नस्लों की गायों की दुग्ध उत्पादन क्षमता अत्यधिक होती है। इनके दूध का स्वाद भी अन्य नस्ल की गायों से बढ़िया होता है। ये भारतीय जलवायु के अनुकूल होती हैं।
Veterinary University
Veterinary University
Veterinary University : किसानों और पशुपालकों के आय का स्रोत बढाने के लिए मॉडल डेयरी फार्म पर काम कर रहे हैं। उच्च गुणवत्ता की गायों के साथ सही तकनीक अपनाकर किसान और पशुपालक दुग्ध उत्पादन बढ़ा सकते हैं। फॉर्म में किसानों को प्रशिक्षण के साथ गायों की देखभाल की भी जानकारी दी जाएगी।
  • डॉ. एसएस कारमोरे, प्रभारी पशुधन प्रक्षेत्र

Hindi News / Jabalpur / Veterinary University : मॉडल डेयरी फार्म में किसानों को मिलेगी दूध उत्पादन की ट्रेनिंग

ट्रेंडिंग वीडियो