scriptमप्र में बारिश का कहर, रेलवे पुलों पर खतरे से गुजर रहीं ट्रेनें | irctc train horrific journey in mp | Patrika News
जबलपुर

मप्र में बारिश का कहर, रेलवे पुलों पर खतरे से गुजर रहीं ट्रेनें

मप्र में बारिश का कहर, रेलवे पुलों पर खतरे से गुजर रहीं ट्रेनें

जबलपुरAug 23, 2018 / 09:38 am

Lalit kostha

Heavy rain in Khandwa

Heavy rain in Khandwa

जबलपुर. बरगी बांध से छोड़े जा रहे पानी और लगातार हो रही बारिश ने रेलवे की चिंता बढ़ा दी है। रेल ब्रिजों पर पानी का जलस्तर बढऩे से मंडल रेल प्रशासन हरकत में आ गया है। बड़े ब्रिजों पर पूरे समय निगाह रखी जा रही है। सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही ट्रेनों को धीमी रफ्तार से निकाला जा रहा है। कई रेल ब्रिज पर कॉशन ऑर्डर लगाया गया है। सुबह-शाम रेल ब्रिजों के जलस्तर की ताजा स्थिति की जानकारी भी ली जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का दौर अभी एक पखवाड़े तक बने रहने की संभावना है। इससे नदियां उफान पर रहेंगी।

news fact- रेलवे ने रेल ब्रिजों पर सुरक्षा बढ़ाई, धीमी रफ्तार से निकल रहीं ट्रेनें
इन ब्रिजों पर सुरक्षा बढ़ी – भिटौनी-श्रीधाम के बीच स्थित नर्मदा ब्रिज, तवा नदी, शेढ़ नदी, हिरन नदी, सतना नदी, सोन नदी, बनास नदी, कटनी, कोपरा, सोनार, दशान ब्रिज।
डेली रिपोर्ट तलब हो रही- मंडल रेल प्रशासन की नजर बरगी बांध से छोड़े जा रहे पानी के साथ ही तवा बांध पर पर भी है। इटारसी-जबलपुर खंड पर नर्मदा अैर तवा ब्रिज सबसे बड़े ब्रिज हैं। डीआरएम डॉ. मनोज सिंह इन ब्रिजों के साथ ही डिवीजन के 20 मेजर रेल ब्रिज की डेली रिपोर्ट तलब कर रहे हैं। इसके लिए एक टीम तैनात की गई है।

इन बड़े ब्रिज पर नजर
सेक्शन-ब्रिज नम्बर-ब्रिज का नाम
जबलपुर-इटारसी-768/1-तवा
जबलपुर-इटारसी-824/1- अंजन
जबलपुर-इटारसी-840/1-दूधी
जबलपुर-इटारसी-913/1-शेढ़
जबलपुर-इटारसी-952/1-नर्मदा
जबलपुर- कटनी-1025/1-हिरन
जबलपुर- कटनी-1067/1-निवार
कटनी- सतना-1075/1-सतना
बीना-कटनी-1000/1-नारायण
बीना कटनी-1024/1-दशान
बीना-कटनी-1066/1-बेवास
बीना-कटनी-1105/1-सोनार
बीना-कटनी-1119/1-कोपरा
बीना-कटनी-1234/1-कटनी
कटनी-सिंगरौली-1112/2-महानदी
कटनी-सिंगरौली-1116/1-उमरार
कटनी-सिंगरौली-1141/1-भांडार
कटनी-सिंगरौली-1158/1-सोन
कटनी-सिंगरौली-1205/1-बनास
कटनी-सिंगरौली-1253/1- गोपड़

मानसून सीजन में रेल ब्रिजों के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। उनकी जांच भी की जा रही है। रेलवे में यात्री सुरक्षा सर्वोपरि होती है।
– प्रियंका दीक्षित, सीपीआरओ, जबलपुर जोन

Hindi News/ Jabalpur / मप्र में बारिश का कहर, रेलवे पुलों पर खतरे से गुजर रहीं ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो