प्लेटफॉर्म चार पर मिलेगी सुविधा
मदन महल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर एस्केलेटर की सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। इसके लिए दिल्ली से स्टील का स्ट्रक्चर तैयार कर लाया गया है। इसके लिए स्थान का चयन किया जा रहा है।
सुरक्षा चौकियां बाहर
अभी सुरक्षा चौकी प्लेटफॉर्म पर हैं, जो कि तंग कमरे में है। सुरक्षा एजेंसियों की चौकी को बाहर तैयार किया जा रहा है। जीआरपी और आरपीएफ की अलग से चौकी का निर्माण किया जा रहा है।
एफओबी पहले से तैयार
प्लेटफॉर्म नंबर 4 से लेकर एक तक नया 60 मीटर लम्बा एफओबी तैयार किया जा चुका है। इसमें नए सिरे से फर्शीकरण किया गया है।
कोच गाइडेंस सिस्टम अब भी नदारद
मदनमहल प्लेटफार्म एक पर कोच गाइडेंस सिस्टम को लेकर अभी तक काम नहीं हो सका है। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों को बोगियों के खड़े होने की जगह का पता नहीं चल पाता है। रेल प्रशासन अनाउंसमेंट सिस्टम से जानकारी देना का दावा करता है, लेकिन कई बार यात्री इस पर गौर नहीं कर पाते।