scriptजल्द लगवाएं हाइसिक्योरिटी नंबर प्लेट, अब आरटीओ ले रहा है ये बड़ा एक्शन | install high security number plate in camp RTO action against vehicles for not installed in jabalpur | Patrika News
जबलपुर

जल्द लगवाएं हाइसिक्योरिटी नंबर प्लेट, अब आरटीओ ले रहा है ये बड़ा एक्शन

प्रदेश में सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन वाहन मालिक प्लेट लगाने से परहेज कर रहे हैं… इसके लिए RTO ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाने की तैयारी की है…वहीं जिनके वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नहीं लगी है उन पर एक्शन लेना भी शुरू कर दिया है…

जबलपुरFeb 14, 2024 / 12:13 pm

Sanjana Kumar

it_is_compulsory_install_high_security_number_plate_in_vehicle_otherwise_challan_action_by_rto.jpg

प्रदेश में सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन वाहन मालिक प्लेट लगाने से परहेज कर रहे हैं। वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिक से अधिक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लग सके, इसके लिए परिवहन विभाग भी प्रयास कर रहा है। शहर के अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। वाहनों के मालिकों से मौके पर ऑनलाइन आवेदन कराया जाएगा। डीलर के पास जैसे ही हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट आएगी वह सूचना देंगे।

ऑनलाइन है प्रक्रिया

हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने के लिए वाहन मालिक को www.saim.in इन पर आवेदन करना होता है। यहीं पर ऑनलाइन शुल्क लिया जाता है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद वाहन मालिक को मैसेज आता है, जिसमें डीलर का नाम लिखा होता है, जहां यह हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाई जानी है।

अप्रेल 2019 से अनिवार्य

अप्रेल 2019 से सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट अनिवार्य कर दी गई थी। इसके बाद जो भी वाहन बिके, उनमें हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट डीलर्स द्वारा लगाई गई। एक अप्रेल 2019 के पहले रजिस्टर्ड वाहनों के लिए भी यह प्रक्रिया शुरू की गई है।

पढ़ें फैक्ट्स

● वर्ष 2019 के पहले के वाहन- पांच लाख 70 हजार

● अब तक लगाई गए एचएसएनपी- 8 हजार

● बाकी के वाहन जिनमें लगाई जानी है- 5 लाख 62 हजार
ये होगी कार्रवाई
● प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट नहीं किया जाएगा जारी
● फिटनेस का प्रमाण पत्र भी नहीं मिलेगा
● परमिट नहीं किया जाएगा आवंटित

जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नहीं लगी हैं, उनके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। कई वाहनों को जब्त भी किया गया है।

– संतोष कुमार शुक्ला, डीएसपी, ट्रैफिक

सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट अनिवार्य है। इसके लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके माध्यम से वाहन मालिकों से ऑनलाइन आवेदन कराए जा रहे है। यह प्रक्रिया सतत जारी रहेगी।

Hindi News / Jabalpur / जल्द लगवाएं हाइसिक्योरिटी नंबर प्लेट, अब आरटीओ ले रहा है ये बड़ा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो