पार्कों में भी ओपन जिम
शहर में जिन जगहों पर मार्निंग वॉकर्स की संख्या अधिक होती है, वहां प्रशासन द्वारा इस तरह की चीजों को बनाकर इंतजाम किए गए हैं। सदर स्थित टैगोर गार्डन में भी ओपन जिम लोगों को खूब पसंद आता है। यहां मॉर्निंग वॉकर्स सिर्फ पार्क ही नहीं, बल्कि जिम करके भी एक्सरसाइज करते हैं। इसके साथ ही रिज रोड पर में इस तरह का ओपन जिमिंग ट्रैक बनाया गया है, जो कि मॉर्निंग और इवनिंग वॉकर्स के लिए बेस्ट फिटनेस मेकर के रूप में सामने आ रहा है।
ताकि लोगों को मिले मदद
ग्वारीघाट रोड में बनाए गए यह रोड साइड जिम को बनाने का मकसद यही है कि लोगों को वॉक के साथ-साथ हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करने का मौका भी मिल जाए। इतना ही नहीं इसमें बैठकर लोग फुल बॉडी एक्सरसाइज पर भी फोकस कर रहे हैं। बच्चों के लिए यह एक खेल के रूप में भी पसंद किया जाता है, वहीं वॉक के लिए आने वाली लेडीज के हल्की-फुल्की एक्सरसाइज के लिए यह बेस्ट ऑप्शन साबित हो रहा है।