जबलपुर में सड़क पर एक साथ 4 लोगों की हत्या, शहर में फैली सनसनी
Jabalpur News : पाटन में एक युवक ने फरसा मारकर चार लोगों की हत्या कर दी। हमले में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए भेजा गया है।
Jabalpur News :मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी पाटन इलाके के अंतर्गत आने वाले टिमरी गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में 4 लोगों की सड़क पर सनसनीखेज हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, दो परिवारों के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश के चलते ये सनसनीखेज हत्याकांड हुए हैं। एक परिवार के हमलावरों ने डंडे, चाकू और फरसे से हमला कर चार लोगों की हत्या कर दी। हमले में एक युवक बुरी तरह घायल भी हुआ है, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए भेजा गया है। ये सनसनीखेज हत्याकांड जमीन विवाद से जुड़ा भी बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी लगते ही पाटन पुलिस और अनूसार, पुलिस चौकी की टीम के साथ-साथ जिले के आला अधिकारी मौके पर हैं। वहीं, मौके पर पाटन विधायक अजय बिश्नोई, कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय भी पहुंच गए हैं। इधर, जघन्य हत्याकांड के बाद लोगों में भी आक्रोश फूट पड़ा है। लोगों ने सड़क जाम कर दी है। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने अलग अलग टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
जिस प्रकार से यह हत्या हुई, उससे पूरे गांव में तनाव के हालात बन गए हैं। आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं। वहीं, दूसरी तरफ परिजन शवों के पास बैठकर बिलख-बिलखकर रो रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ साथ जिले के आला अधिकारी मौजूद हैं। ग्रामीणों को उचित कार्रवाई करने की बात समझाई जा रही है।
ये सनसनीखेज हत्याकांड पाठक परिवार और साहू परिवार के बीच चल रही पुरानी रंजिश के चलते हुआ है। सभी मृतक पाठक परिवार के बताए जा रहे हैं। इधर, स्वजनों ने आरोप लगाया कि, हत्या क्षेत्र के साहू परिवार के लोगों ने की है। हमले में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि, एक गंभीर घायल है। वहीं, परिवार के एक अन्य शख्स भी घायल हुआ है।
चाकुओं और डंडों से किया वार
इधर, ग्रामीणों का कहना है कि, दोनों परिवारों के बीच जमीन विवाद को लेकर काफी समय से रंजिश चल रही है। इसी बात को लेकर आज दोनों पक्षों के बीच सुबह 9:30 बजे एक बैठक रखी गई थी। इस दौरान पाठक परिवार के लोग तो बैठक में शामिल होने निहत्थे आए थे, जबकि साहू परिवार हथियारों से लैस होकर बैठक में पहुंचा था। बैठक के दौरान किसी बात पर तनातनी होते ही साहू परिवार की ओर से ताबड़तोड़ फरसे, चाकू और डंडों से हमला कर दिया। हालांकि, अभी तक जानकारी आई थी कि किसी एक हमलावर द्वारा 4 लोगों की हत्या की गई है, लेकिन अभी अभी जानकारी सामने आई है कि साहू परिवार के कई लोगों ने पाठक परिवार पर हमला किया था।
4 की मौत
इस सनसनीखेज हत्याकांड में अनिकेत दुबे, गुंजन पाठक, चंदन पाठक, समीर दुबे नाम के एक ही परिवार के सदस्यों की मौत हुई है। फिलहाल, हत्याकांड के बाद सभा हमलावर मौके से फरार हैं। पुलिस सभी आरोपियों को नामजद कर उनकी तलाश में जुटी हुई है।