ब्यूटी एक्सपर्ट सोनिया प्रजापति ने बताया नवरात्रि का पावन और पवित्र त्योहार शुरू हो चुका है। हर तरफ गरबा और डांडिया की धूम होने वाली है। इस दौरान यंगस्टर्स देर रात तक नाचते झूमते हैं। लेकिन गरबा डांस के साथ पारंपरिक मेकअप वाला लुक भी आकर्षण का केंद्र होता हैं। भले ही प्र्रतिभागी ने डांडिया और गरबा के अनुरूप ड्रेस पहनी हो, लेकिन डांस करते समय गर्मी के कारण आपका मेकअप खराब हो सकता है। इसलिए डांडिया और गरबा की रात कुछ ऐसा मेकअप करें कि आपकी ड्रेस के साथ ही लोग आपकी खूबसूरती की भी तारीफ करें।
सही मेकअप टूल
मेकअप के दौरान अच्छे प्रोडक्ट यूज करना तो जरूरी है ही, लेकिन आप जिस टूल से मेकअप लगाती हैं, वह भी अच्छा होना चाहिए। चेहरे पर हाथों से कोई प्रोडक्ट लगाने से बचें। हमेशा सही टूल और ब्रश का इस्तेमाल करें। इसलिए सही ब्रश और ब्यूटी ब्लेंडर का यूज करें।
कंसीलर का यूज करें
कई गल्र्स के कंधे, पीठ और गर्दन की त्वचा का रंग अलग-अलग होता है। यह देखने में अक्सर खराब लगता है। अगर आपकी भी त्वचा का रंग अलग है, तो करेक्टर या कंसीलर का इस्तेमाल करें। इन्हें छिपाने के लिए सबसे पहले कंसीलर और फिर पाउडर लगाएं। कंधे और कॉलरबोन पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें।
प्राइमर लगाएं
मेकअप रूटीन शुरू करने से पहले फेस प्राइमर लगाएं। ये मेकअप को लंबे समय तक टिके रहने में मदद करता है। इसके साथ ही यह चेहरे की खूबसूरती को भी बढ़ाता है।
वॉटर-बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट
वॉटर-बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट काफी हल्के होते हैं। स्किन पर इनका इस्तेमाल करने से भारी मेकअप का एहसास नहीं होता है। गरबा खेलने से पहले सही तरह से मेकअप करें। चेहरे पर हल्का फाउंडेशन लगाकर इसे ब्लेंड करें। यदि आपकी स्किन ड्राई है तो मेकअप से पहले मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
ड्रेस मैंचिंग आईशैडो लगाएं
खूबसूरत आंखें लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं। आंखों का मेकअप करते समय अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ आईशैडो यूज करें। यदि आप चाहती हैं कि आपका आई मेकअप लंबे समय तक टिके, तो क्रीम-बेस्ड आईशैडो यूज करें और इसे पाउडर से सेट करें।
बिंदी, लिपस्टिक लगाएं
पारंपरिक त्योहार में आपका लुक भी पूरी तरह पारंपरिक होना चाहिए। मेकअप के बाद माथे पर सुंदर सी बिंदी लगाएं। इससे आपकी खूबसूरती बढ़ जाएगी। इसी तरह लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा होता है। डार्क आईशैडो का इस्तेमाल किया है, तो पीच पिंक, लाइट कोरल, न्यूड या ऑरेंज लिपस्टिक लगाएं।
ट्रेंडी हेयरस्टाइल
डांडिया और गरबा खेलने जाने से पहले ट्रेंडी हेयरस्टाइल बनाएं। अपने बालों को खुला न रखें क्योंकि बाल काफी उलझ सकते हैं। चोटी या जुड़ा बनाएं या अपने चेहरे पर सूट करती हुई कोई दूसरी हेयरस्टाइल कर सकते हैं।
टैटू ऐसे हों जो आकर्षित बनाएं
मेकअप, ड्रेसअप के बाद आखिर में टैट की बारी आती है। टैट कुछ भी न बनवाकर, ऐसे बनवाएं जो आकर्षित दिखें। ड्रेस, ज्वेलरी से मैच करते हुए टैट ज्यादा लुभावने दिखते हैं। इन दिनों मोर पंख, बटरफ्लाई, फ्लावर्स, डांडिया, नगाड़ा, गरबा कपल, देवी फेस, पंख, लीफ वाले टैट ट्रेंडिंग व डिमांड में बने हुए हैं।