चार में से दो लाइट़्स आईं लेट माइक्रोसाट का सर्वर डाउन होने का असर जबलपुर एयरपोर्ट पर भी पड़ा। एयरपोर्ट पर शुक्रवार को चार उड़ानें आईं और चार रवाना हुईं। लेकिन, कोई उड़ान रद्द नहीं हुई। हालांकि, दो लाइट्स 15 से 20 मिनट तक लेट हुईं। मुंबई से आने वाली इंडिगो की उड़ान निर्धारित समय से 15 मिनट देरी से एयरपोर्ट पहुंची। हैदराबाद से आने वाली उड़ान भी 20 से 25 मिनट लेट आई। इसके चलते जबलपुर से इंदौर जाने वाली उड़ान भी आधा घंटा देरी से जबलपुर एयरपोर्ट से रवाना हो सकी।