scriptन्यू ईयर सेलिब्रेशन की कर रहें हैं प्लानिंग तो ये हैं परफेक्ट पिकनिक स्पॉट, जानें जबलपुर के टॉप-10 नेचुरल स्पॉट | famous picnic spots near jabalpur for new year celebrations | Patrika News
जबलपुर

न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कर रहें हैं प्लानिंग तो ये हैं परफेक्ट पिकनिक स्पॉट, जानें जबलपुर के टॉप-10 नेचुरल स्पॉट

न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कर रहें हैं प्लानिंग तो ये हैं परफेक्ट पिकनिक स्पॉट, जानें जबलपुर के टॉप-10 नेचुरल स्पॉट

जबलपुरDec 16, 2019 / 12:19 pm

abhishek dixit

beautiful picnic spot in jabalpur

beautiful picnic spot in jabalpur

जबलपुर. संस्कारधानी के लोग सेलिब्रेशन मूड में हैं। इयर एंडिंग में लोग नेचुरल स्पॉट पर पिकनिक मना रहे हैं। न्यू इयर सेलिब्रेशन की तैयारियां भी हो चुकी हैं। क्रिसमस मनाने के लिए भी प्लानिंग की जा रही है। क्लब, होटल, रेस्टोरेंट की बुकिंग की जा रही है। फ्रेंड्स और फेमिली के ग्रुप्स एंज्वॉय करने वाले हैं। इस दौरान कल्चरल प्रोग्राम भी एंज्वॉय को बढ़ाएंगे। संस्कारधानी में 2019 की विदाई और नए साल 2020 के स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। इयर एंडिंग के लॉस्ट वीक में 24 दिसम्बर से सेलिब्रेशन प्रोग्राम शुरू हो रहे हैं, नेक्स इयर के फस्र्ट वीक में भी सेलिबे्रट किया जाएगा।

सेलिब्रेशन प्रोग्राम में आउटिंग के लिए ट्रेवल एजेंसियों में भी बुकिंग की गई है। जो लोग कान्हा एवं बांधवगढ़ नेशनल पार्क या ओरछा, खजुराहो जैसे स्पॉट पर नहीं जाएंगे, वे सिटी के प्राकृतिक सौंदर्य में ही सुखद अहसास करेंगे। न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए लेडिज एवं यूथ क्लब के साथ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में तैयारियां की गईं हैं। 31 दिसम्बर की सुबह से आधी रात तक लोग जश्न मनाएंगे। म्युजिक और बैंड दलों की धुनों पर डांस, आतिशबाजी व जश्न में रैलियां निकाली जाएंगी। शहर के गोरखपुर क्लब, जबलपुर स्पोट्र्स क्लब, होटल विजन महल, सिविक सेंटर, विजय नगर स्थिति होटलों में सेलिब्रेशन प्रोग्राम होंगे।

भेड़ाघाट और बरगी डैम में तैयारी
बरगी डैम और धुआंधार भेड़ाघाट में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए तैयारियां की जा रही हैं। धुआंधार और संगमरमरी वादियों में नौकायन की तैयारी है। भेड़ाघाट के होटलों में भी न्यू इयर की बुकिंग की जा रही है। भेड़ाघाट के 64 योगिनी मंदिर में काफी संख्या में लोग जाते हैं। जबकि, कुछ लोग वर्ष के पहले दिन त्रिपुर सुंदरी मंदिर, विजयनगर कचनार सिटी शिव मंदिर, बगलामुखी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, रामलला मंदिर ग्वारीघाट में दर्शन कर सुखद कामना करेंगे।

 

Three year formula will chenged the picture of tourism
IMAGE CREDIT: patrika

ये हैं नेचुरल स्पॉट
– धुआंधार
– भेड़ाघाट
– बरगी डैम
– भंवरताल पार्क
– टैगोर गार्डन
– मदन महल किला
– बैलेंस रॉक
– शारदा मंदिर
– ग्वारीघाट
– गुरुद्वारा, मंगेली
– डुमना नेचर पार्क

क्रिसमस ट्री और स्टार से बढ़ेगी घरों की रौनक
क्रिसमस पर्व में चर्च एवं घरों में साफ सफाई की जा रही है। डेकोरेशन में हर घर में क्रिसमस ट्री और स्टार, सेंटा क्लाज लगाए जाएंगे। वहीं चर्चों में क्रिसमस पर्व मनाया जाएगा। जबकि, पिकनिक स्पॉट एवं होटल-रेस्टोरेंट में क्रिसमस पार्टी की जाएगी। वाइडब्ल्यूसीए की सेक्रेटरी सीमा कृपा ने बताया, हर घर में क्रिसमस ट्री और स्टॉर खरीदे जा रहे हैं। केक और पकवान बनाए जाएंगे। बेकरी में भी आर्डर बुक किए जा रहे हैं। चॉकलेट मेकर रेनू अग्रवाल ने बताया, क्रिसमस में चॉकलेट कलस्टर की डिमांड है। केक बॉल, केक पाप्स, काजू कलस्टर, आलमंड कलस्टर आदि की बुकिंग की जा रही है।

Hindi News / Jabalpur / न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कर रहें हैं प्लानिंग तो ये हैं परफेक्ट पिकनिक स्पॉट, जानें जबलपुर के टॉप-10 नेचुरल स्पॉट

ट्रेंडिंग वीडियो