सेलिब्रेशन प्रोग्राम में आउटिंग के लिए ट्रेवल एजेंसियों में भी बुकिंग की गई है। जो लोग कान्हा एवं बांधवगढ़ नेशनल पार्क या ओरछा, खजुराहो जैसे स्पॉट पर नहीं जाएंगे, वे सिटी के प्राकृतिक सौंदर्य में ही सुखद अहसास करेंगे। न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए लेडिज एवं यूथ क्लब के साथ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में तैयारियां की गईं हैं। 31 दिसम्बर की सुबह से आधी रात तक लोग जश्न मनाएंगे। म्युजिक और बैंड दलों की धुनों पर डांस, आतिशबाजी व जश्न में रैलियां निकाली जाएंगी। शहर के गोरखपुर क्लब, जबलपुर स्पोट्र्स क्लब, होटल विजन महल, सिविक सेंटर, विजय नगर स्थिति होटलों में सेलिब्रेशन प्रोग्राम होंगे।
भेड़ाघाट और बरगी डैम में तैयारी
बरगी डैम और धुआंधार भेड़ाघाट में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए तैयारियां की जा रही हैं। धुआंधार और संगमरमरी वादियों में नौकायन की तैयारी है। भेड़ाघाट के होटलों में भी न्यू इयर की बुकिंग की जा रही है। भेड़ाघाट के 64 योगिनी मंदिर में काफी संख्या में लोग जाते हैं। जबकि, कुछ लोग वर्ष के पहले दिन त्रिपुर सुंदरी मंदिर, विजयनगर कचनार सिटी शिव मंदिर, बगलामुखी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, रामलला मंदिर ग्वारीघाट में दर्शन कर सुखद कामना करेंगे।
ये हैं नेचुरल स्पॉट
– धुआंधार
– भेड़ाघाट
– बरगी डैम
– भंवरताल पार्क
– टैगोर गार्डन
– मदन महल किला
– बैलेंस रॉक
– शारदा मंदिर
– ग्वारीघाट
– गुरुद्वारा, मंगेली
– डुमना नेचर पार्क
क्रिसमस ट्री और स्टार से बढ़ेगी घरों की रौनक
क्रिसमस पर्व में चर्च एवं घरों में साफ सफाई की जा रही है। डेकोरेशन में हर घर में क्रिसमस ट्री और स्टार, सेंटा क्लाज लगाए जाएंगे। वहीं चर्चों में क्रिसमस पर्व मनाया जाएगा। जबकि, पिकनिक स्पॉट एवं होटल-रेस्टोरेंट में क्रिसमस पार्टी की जाएगी। वाइडब्ल्यूसीए की सेक्रेटरी सीमा कृपा ने बताया, हर घर में क्रिसमस ट्री और स्टॉर खरीदे जा रहे हैं। केक और पकवान बनाए जाएंगे। बेकरी में भी आर्डर बुक किए जा रहे हैं। चॉकलेट मेकर रेनू अग्रवाल ने बताया, क्रिसमस में चॉकलेट कलस्टर की डिमांड है। केक बॉल, केक पाप्स, काजू कलस्टर, आलमंड कलस्टर आदि की बुकिंग की जा रही है।