Extramarital affair : रिश्ते में शक की पड़ी गांठ ने पत्नी को कातिल बना दिया। जिसने बिल्डर पति के ऑफिस में काम करने वाली लड़की की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। उसकी सहेली पर भी वार किया, गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज कर आरोपी महिला को सतना से गिरफ्तार कर लिया है।
Extramarital affair : जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र की घटना
Extramarital affair : महानगरी एक्सप्रेस से भागी आरोपी महिला सतना से गिरफ्तार
घटना शहर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार अमखेरा निवासी बृजेश मिश्रा का कान्हा परिसर प्रोजेक्ट चल रहा है। इसी ऑफिस में काम करने वाली अनिका मिश्रा(33) को लेकर बृजेश की पत्नी शिखा मिश्रा को पति से अफेयर होने का शक पैदा हो गया। वह इतना गहराया कि मंगलवार रात को पति से विवाद करने के बाद बुधवार को तस्दीक के लिए शिखा खुद निकल पड़ी। अनिका को उसने ऑफिस से बुलाया और दूसरी सहकर्मी सोनम रजक(26) के घर साथ लेकर पहुंच गई। वह दोनों को सामने बैठाकर ऑफिस में चल रहे चक्कर के बारे में बात करना चाहती थी।
Extramarital affair : पति के साथ अफेयर का था शक, सफाई देने के लिए बुलाकर ताबड़तोड़ किए वार
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि हमले की योजना पूर्व से बनाई थी। माढ़ोताल टीआइ विपिन ताम्रकार ने घायल सोनम के बयान के हवाले से बताया कि बृजेश ने पत्नी से विवाद के बाद घर से निकलने के कुछ देर में ही मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया था। पत्नी दोपहर तक फोन लगाती रही, जब संपर्क नहीं हुआ तो वह पहले साइट गई और अनिका को साथ लेकर सोनम के घर गई। वह अफेयर कबूलवाना चाहती थी, ऐसा नहीं होने पर चाकू से हमला कर दिया।
Extramarital affair : अस्पताल ले जाते समय मौत
बताया गया है कि शिखा के वहां से निकलते ही लोग मदद के लिए आए और अनिका व सोनम को निजी अस्पताल ले गए। पर तब तक अनिका की मौत हो चुकी थी। वहीं, सोनम की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। लेेकिन शिखा अभी पकड़ में नहीं आई है। इस मामले में बृजेश मिश्रा ने बात करने से इनकार कर दिया।
Extramarital affair : आपे से बाहर हो गई और चाकू से गला रेत दिया
अनिका सफाई में अपनी बात कहती रही और शिखा उस पर चीखती चिल्लाती रही। इसी दौरान वह आपे से बाहर हो गई और पर्स से चाकू निकालकर अनिका का गला रेत दिया। जब वह फर्श पर गिरी तो पेट व शरीर के अन्य हिस्सों में ताबड़तोड़ वार किए। यह देख सोनम रजक सहम गई और उसने जब रोकने की कोशिश की तो शिखा ने उसपर भी चाकू से हमला कर दिया। दोनों को तड़पता छोड़कर शिखा स्कूटर से भाग निकली। उसे शाम को जीआरपी की मदद से सतना रेलवे स्टेशन में महानगरी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है।
Hindi News / Jabalpur / Extramarital affair : बिल्डर हसबैंड का ऑफिस गर्ल से अफेयर, शक में वाइफ ने काट दिया गला, सहेली भी घायल