scriptएमपी में शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन ने मिटा डाला अपनी मांग का ‘सिंदूर’ | mp news wife got her husband killed third day of marriage | Patrika News
अगार मालवा

एमपी में शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन ने मिटा डाला अपनी मांग का ‘सिंदूर’

mp news: प्रेमी के प्यार में पागल युवती ने हाथों की मेहंदी छूटने से पहले ही पति की हत्या करा दी, शादी के तीसरे दिन हुई खौफनाक वारदात…।

अगार मालवाDec 17, 2024 / 09:05 pm

Shailendra Sharma

agar malwa
mp news: मध्यप्रदेश के आगर मालवा में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। यहां एक युवक की शादी के तीसरे दिन ही हत्या कर दी गई और उसकी लाश को नर्मदा नदी की नहर में फेंक दिया गया। जब पुलिस को लाश मिली तो पुलिस ने तफ्तीश की और फिर ऐसा खुलासा हुआ जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। युवक की हत्या में उसकी ही नई नवेली दुल्हन शामिल थी जिसने हाथों की मेहंदी छूटने से पहले अपने ही हाथों अपनी मांग का सिंदूर पोंछ डाला।
agar malwa news

10 दिसंबर को शादी, 13 को कत्ल

मामला अडालज थाना इलाके का है जहां 13 दिसंबर को वटवा खुशाला वास गांव के रहने वाले कन्हैयालाल चुनारा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके 24 साल के बेटे भाविक का अपहरण हो गया है। अपहरण का शक पिता ने बेटे भाविक की पत्नी पायल दंताणी उसके प्रेमी पर जाहिर किया था। पिता ने बताया कि भाविक की शादी 10 दिसंबर को कोटेश्वर गांव की रहने वाली पायल दंताणी के साथ हुई थी। शादी के महज तीन दिन बाद भाविक अपनी पत्नी को लेने के लिए कोटेश्वर गांव जा रहा था और फिर लापता हो गया।

यह भी पढ़ें

ग्वालियर में मंगेतर से वॉट्सएप कॉल पर बात करते हुए युवती ने दी जान

agar malwa murder

शादी के तीसरे दिन मिटा दिया मांग का सिंदूर

भाविक के पिता ने पुलिस को बताया कि जब भाविक अपनी ससुराल नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसकी तलाश की तो उसका स्कूटर महादेव मंदिर रोड पर मिला। लोगों ने बताया कि एक कार में आए तीन लोग उसे एक्सीडेंट होने की बात कहकर अपने साथ अस्पताल ले जाने का कहकर गाड़ी में ले गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि तभी नर्मदा नहर में गांधीनगर के अंबापुर के पास भाविक की लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने जांच तेज की और भाविक की पत्नी पायल से पूछताछ की तो उसने प्रेम प्रसंग में पति की हत्या करवाना कबूल कर लिया।
यह भी पढ़ें

एमपी में पति-देवर और जेठ ने बांधकर महिला से किया गैंगरेप, इतना पीटा की हुई अपाहिज

agar malwa accused

मामा के बेटे से था अफेयर

पुलिस की पूछताछ में पायल ने बताया कि उसका उसके मामा के बेटे कल्पेश चुनारा के साथ 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन परिजन ने उसकी शादी भाविक के साथ कर दी। वो प्रेमी कल्पेश के साथ ही रहना चाहती थी इसलिए उसने प्रेमी कल्पेश से बात कर भाविक की हत्या की साजिश रची। जब शादी के तीसरे दिन भाविक उसे लेने गांव आ रहा था तब पत्नी पायल ने ही प्रेमी को उसकी लोकेशन बताई थी। जिसके बाद प्रेमी कल्पेश अपने चचेरे भाई शैलेष चुनारा और सुनील चुनारा के साथ कार से आया और भाविक को किडनैप कर ले गया था। बाद में उसकी गला दबाकर तीनों ने हत्या की और लाश को नर्मदा नदी की नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने पत्नी पायल सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Agar Malwa / एमपी में शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन ने मिटा डाला अपनी मांग का ‘सिंदूर’

ट्रेंडिंग वीडियो