चैकिंग में युवती के बैग में मिला चाकू
शहर के रामपुर चौक इलाके में बुधवार की रात गोरखपुर पुलिस चाकूबाजों पर नकेल कसने के उद्देश्य से चैकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा वहां से गुजरी तो पुलिस ने उसे भी चैकिंग के लिए रोका और जब उसके बैग की तलाशी ली तो बैग से धारदार चाइनीज चाकू बरामद हुआ। पुलिस युवती को लेकर थाने पहुंची जहां उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसके अभिभावकों को भी थाने बुलाया और हिदायत देकर जमानत देकर रिहा कर दिया। पुलिस के मुताबिक छात्रा ने बताया कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से खुद की रक्षा के लिए चाकू रखने की बात छात्रा ने कही है। साथ ही ये भी बताया है कि उसकी कई सहेलियों ने भी ऑनलाइन ऑर्डर कर चाइनीज चाकू मंगवाए हैं जिन्हें वो अपने साथ रखती हैं।
ये भी पढ़ें- ‘भगवान मुझे बुला रहे हैं..सॉरी मम्मी पापा’ लिखकर फांसी पर झूली MSC स्टूडेंट
पुलिस निकाल रही चाकू मंगवाने वालों का डाटा
युवती के पास चाइनीज चाकू मिलने और अन्य युवतियों द्वारा भी ऑनलाइन ऑर्डर पर चाकू मंगवाए जाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ऑनलाइन ऑर्डर कर चाकू मंगवाने वालों का डाटा निकवाया है। इस डाटा के हिसाब से पुलिस थानेवार ऑनलाइन चाकू ऑर्डर करने वालों को पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा। जानकारी ये भी मिली है कि जबलपुर जिले में साढ़े तीन हजार के करीब लोगों ने ऑनलाइन चाइनीज चाकू खरीदे हैं।
देखें वीडियो- बायसन ने बाघ को खदेड़ा