विशेषज्ञ तय करेंगे हाई लड लेवल अथवा बहाव क्षेत्र के केंद्र से तय होगी दूरी
नर्मदा किनारे 266 अतिक्रमण चिन्हित, हाई लेवल कमेटी तय करेगी दूरी
98 निजी जमीन पर
39 सरकारी जमीन पर
कुल 137 अवैध निर्माण ग्रामीण सीमा में
48 निजी जमीन पर
81 सरकारी जमीन पर
कुल 129 अवैध निर्माण विशेषज्ञ मिलकर निर्धारित करेंगे सीमा नर्मदा की 300 मीटर की सीमा कहां से निर्धारित होगी, ये तय करने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। इसके लिए हाईलेवल कमेटी ने टेक्नीकल टीम गठित की है। इसमें दो एजेंसियों एनआइएच यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ व आइआइएसईआर यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज एंड एजुकेशन रिसर्च शामिल हैं। दोनों ही इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ मिलकर निर्धारित करेंगे कि प्रतिबंधित सीमा नर्मदा के बहाव क्षेत्र के सेंटरसे माना जाए या फिर हाई लड लेवल से लिया जाए। इतना ही नहीं हाई लड लेवल किसे माना जाएगा, ये भी तय किया जाना है।