scriptdussehra 2017 shubh muhurat – दशहरा मुहूर्त को प्रभावित करता है ये नक्षत्र, जानिए क्या डालता है प्रभाव | dussehra 2017 shubh muhurat | Patrika News
जबलपुर

dussehra 2017 shubh muhurat – दशहरा मुहूर्त को प्रभावित करता है ये नक्षत्र, जानिए क्या डालता है प्रभाव

दशमी दोनों दिन पड़ रही है, परंतु अपराह्न काल में नहीं, उस समय में भी यह पर्व पहले दिन ही मनाया जाएगा।

जबलपुरSep 24, 2017 / 10:44 am

Lalit kostha

dussehra 2017 shubh muhurat, dussehra,dussehra2017,dussehra shubh muhurat,dussehra 2017 muhurat

dussehra 2017 shubh muhurat, dussehra,dussehra2017,dussehra shubh muhurat,dussehra 2017 muhurat

जबलपुर। दशहरा पर्व अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को अपराह्न काल में मनाया जाता है। इस काल की अवधि सूर्योदय के बाद दसवें मुहूर्त से लेकर बारहवें मुहूर्त तक की होती। ज्योतिषाचार्य सत्येंद्र स्वरुप शास्त्री के अनुसार यदि दशमी दो दिन हो और केवल दूसरे ही दिन अपराह्नकाल को व्याप्त करे तो विजयादशमी दूसरे दिन मनाई जाएगी।यदि दशमी दो दिन के अपराह्न काल में हो तो दशहरा त्यौहार पहले दिन मनाया जाएगा। यदि दशमी दोनों दिन पड़ रही है, परंतु अपराह्न काल में नहीं, उस समय में भी यह पर्व पहले दिन ही मनाया जाएगा।

navratri colors 2017- ढोलिड़ा..ढोलिड़ा…पर ग्राउंड प्रैक्टिस में झूमें पार्टिसिपेंट्स- देखें वीडियो

मुहूर्त को प्रभावित करता है श्रवण नक्षत्र –

1. यदि दशमी तिथि दो दिन पड़ती है (चाहे अपराह्ण काल में हो या ना) लेकिन श्रवण नक्षत्र पहले दिन के अपराह्न काल में पड़े तो विजयदशमी का त्यौहार प्रथम दिन में मनाया जाएगा।
2. यदि दशमी तिथि दो दिन पड़ती है (चाहे अपराह्न काल में हो या ना) लेकिन श्रवण नक्षत्र दूसरे दिन के अपराह्न काल में पड़े तो विजयादशमी का त्यौहार दूसरे दिन मनाया जाएगा।
3. यदि दशमी तिथि दोनों दिन पड़े, लेकिन अपराह्ण काल केवल पहले दिन हो तो उस स्थिति में दूसरे दिन दशमी तिथि पहले तीन मुहूर्त तक विद्यमान रहेगी और श्रवण नक्षत्र दूसरे दिन के अपराह्न काल में व्याप्त होगा तो दशहरा पर्व दूसरे दिन मनाया जाएगा।
4. यदि दशमी तिथि पहले दिन के अपराह्न काल में हो और दूसरे दिन तीन मुहूर्त से कम हो तो उस स्थिति में विजयादशी त्यौहार पहले दिन ही मनाया जाएगा। इसमें फिर श्रवण नक्षत्र की किसी भी परिस्थिति को ख़ारिज कर दिया जाएगा।

2017 navratri colors september देशभर में सबसे प्रसिद्ध है इस शहर का दशहरा, ये है इसकी खूबी- देखें वीडियो

दशहरा पूजा एवं महोत्सव पूजा की विधि

1. घर से पूर्वोत्तर की दिशा में कोई पवित्र और शुभ स्थान को चिन्हित करें। यह स्थान किसी मंदिर, गार्डन आदि के आस-पास भी हो सकता है। अच्छा होगा यदि घर के सभी सदस्य पूजा में शामिल हों, हालाँकि यह पूजा व्यक्तिगत भी हो सकती है।
2. उस स्थान को स्वच्छ करें और चंदन के लेप के साथ अष्टदल चक्र (आठ कमल की पंखुडियाँ) बनाएँ।
3. अब यह संकल्प लें कि देवी अपराजिता की यह पूजा आप अपने या फिर परिवार के ख़ुशहाल जीवन के लिए कर रहे हैं।
4. उसके बाद अष्टदल चक्र के मध्य में “अपराजिताय नमः” मंत्र के साथ माँ देवी अपराजिता का आह्वान करें।
5. अब माँ जया को दायीं ओर “क्रियाशक्त्यै नमः” मंत्र के साथ आह्वान करे।
6. बायीं ओर माँ विजया का “उमायै नमः” मंत्र के साथ आह्वान करें।
7. इसके उपरांत “अपराजिताय नमः”, “जयायै नमः”, और “विजयायै नमः” मन्त्रों के साथ शोडषोपचार पूजा करें।
8. अब प्रार्थना करें, “हे देवी माँ! मैनें यह पूजा अपनी क्षमता के अनुसार संपूर्ण की है। कृपया जाने से पूर्व मेरी यह पूजा स्वीकार करें।”
9. पूजा संपन्न होने के बाद प्रणाम करें।
10. “हारेण तु विचित्रेण भास्वत्कनकमेखला। अपराजिता भद्ररता करोतु विजयं मम।” मंत्र के साथ पूजा का विसर्जन करें।

Hindi News / Jabalpur / dussehra 2017 shubh muhurat – दशहरा मुहूर्त को प्रभावित करता है ये नक्षत्र, जानिए क्या डालता है प्रभाव

ट्रेंडिंग वीडियो