scriptDowry harassment: डेंगू पीड़ित होने पर कटनी से आया दहेज उत्पीड़न का आरोपी मेडिकल अस्पताल से फरार | Dowry harassment: Dowry harassment accused absconded from medical hospital | Patrika News
जबलपुर

Dowry harassment: डेंगू पीड़ित होने पर कटनी से आया दहेज उत्पीड़न का आरोपी मेडिकल अस्पताल से फरार

डेंगू होने के कारण कटनी से रेफर कर जबलपुर भेजा गया था। पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

जबलपुरNov 25, 2024 / 02:41 pm

Lalit kostha

CG crime
Dowry harassment: दहेज उत्पीडऩ के मामले में दो साल से जिला जेल कटनी में बंद आरोपी सोमवार को जबलपुर के मेडिकल अस्पताल से टायलेट की खिडक़ी से कूदकर फरार हो गया। उसे डेंगू होने के कारण कटनी से रेफर कर जबलपुर भेजा गया था। पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
Dowry harassment
Dowry demo pic

Dowry harassment: रेफर कर जबलपुर भेजा गया था, टॉयलेट की खिडक़ी से कूदकर भाग निकला

पुलिस के अनुसार दहेज उत्पीडऩ और मरने के लिए विवश करने के आरोप में स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के राखी निवासी संतू भूमिया को 2022 में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल कटनी भेजा गया था। बीमार होने पर उसे जिला अस्पताल कटनी में भर्ती किया गया। डेंगू की पुष्टि होने पर उसे मेडिकल अस्पताल जबलपुर रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान सोमवार शाम को वह फरार हो गया। जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी ने बताया कि संतू पर दहेज उत्पीडऩ का मामला विचाराधीन है।
Dowry harassment

Dowry harassment: आरक्षक था तैनात

बंदी की सुरक्षा के लिए कटनी पुलिस लाइंस में पदस्थ आरक्षक अमित सिंह को तैनात किया गया था। सोमवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे संतू ने बाथरूम जाने की बात कही। उसे टॉयलेट भेजा गया। वह आपताकालीन खिडक़ी से भाग निकला। काफी देर तक जब संतूू बाहर नहीं आया, तो आरक्षक ने दरवाजा खोला। संतू को गायब देख उसके होश उड़ गए। उसने अस्पताल परिसर में उसकी तलाश की, लेकिन जब उसका पता नहीं चला, तो गढ़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर कटनी पुलिस संतू के परिजन और परिचितों से पूछताछ कर रही है।
Dowry harassment: बंदी को जिला अस्पताल से जबलपुर मेडिकल के लिए रेफर किया गया था, जिसे लेकर लाइन का बल गया था। बंदी किन परिस्थितियों में और कैसे भागा, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जबलपुर पुलिस से चर्चा कर रहे है।
  • संध्या ठाकुर, रक्षित निरीक्षक, पुलिस लाइन कटनी

Hindi News / Jabalpur / Dowry harassment: डेंगू पीड़ित होने पर कटनी से आया दहेज उत्पीड़न का आरोपी मेडिकल अस्पताल से फरार

ट्रेंडिंग वीडियो