Doctors protest : कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी और इंसाफ की आवाज के लिए चिकित्सकों के साथ ही आमजन भी सडक़ों पर उतर आए। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर्स ने विरोध जारी रखा।
Doctors protest : सबकी एक ही मांग- महिलाओं को काम करने के लिए मिले भयमुक्त माहौल
उन्होंने एप्रन को लाल रंग से रंग कर विरोध दर्ज कराया। वहीं कुछ संगठनों ने कैंडल मार्च के जरिए मौन प्रदर्शन किया। इधर, मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर्स के साथ छेड़छाड़ मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। डॉक्टर्स ने पुलिस पर भरोसे के अभाव में प्रकरण दर्ज करवाने से भी हाथ पीछे खींच लिए।
Doctors protest : नेताजी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन, कहा- इंसाफ चाहिए
कोलकाता की घटना को लेकर चिकित्सकों ने मंगलवार को भी विरोध जारी रखते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के सामने विरोध का नारा बुलंद किया। उन्होंने कहा कि मरीजों का इलाज तो कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ दिवंगत चिकित्सक को इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन जारी रखे हुए हैं।
Doctors protest : डॉक्टर्स ने विरोध में एप्रन को ‘लाल रंग’ में रंगा, आमजन ने निकाला कैंडल मार्च
प्रदर्शन में साथ लड़ेंगे तो हार पाप की होगी, वी वांट जस्टिस, नो मर्सी टू रेपिस्ट का उद्घोष बुलंद किया। उन्होंने विरोध दर्ज कराने सफेद एप्रन को लाल रंग देकर संदेशात्मक विरोध दर्ज कराया। जूनियर डॉक्टर ने सुप्रीम कोर्ट के टास्क फोर्स गठन करने के निर्णय का भी स्वागत किया।
Doctors protest : छेड़छाड़ और अगवा करने के मामले में कार्यवाई नहीं
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 14 अगस्त की रात छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अगवा करने के मामले में स्टूडेन्ट अब भी पुलिस पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस के प्रयासों के बाद भी स्टूडेन्ट ने प्रकरण दर्ज करने में हाथ पीछे खींच लिए हैं। पुलिस कि दलील है कि मेडिकल के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रयास किए जाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज कराने कोई आगे नहीं आ रहा है। गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि पुलिस युवकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी। वहीं छात्राओं ने सुरक्षा प्रदान करने के लिए मेडिकल प्रबंधन को पत्र लिखा था। इसके मद्देनजर प्रबंधन ने गढ़ा पुलिस को अतिरिक्त सुरक्षा के लिए पत्र दिया था।
Doctors protest : लेबर यूनियन ने निकाला मार्च
कोलकाता में मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना के विरोध में लेबर यूनियन खमरिया के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ उनके परिजनों ने मंगलवार शाम को कैंडल मार्च निकाला। यह दर्शन सिंह तिराहा से शुरू होकर रांझी वीकल मोड़ पर समाप्त हुआ। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि समाज में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। इस दौरान महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि दी गई। लेबर यूनियन अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह, महामंत्री अर्नव दासगुप्ता, हरीश चौबे, दिनेश नामदेव, दीपक ठाकुर, प्रभात रंजन, संगम कुमार, आशीष श्रीवास्तव, सिमेन्द्र रजक, सुरेश कंन्ना, सुकेश दुबे शामिल रहे।
Hindi News / Jabalpur / Doctors protest : एमपी में डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन वायरल, खून के रंग में रंगा एप्रन – देखें वीडियो