जबलपुर जिले में आज पहले दिन 700 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगने वाली है। इसके लिए सात सेंटर बनाए गए हैं, जहां 100-100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। जिले में कोरोना वेक्सिनेशन के पहले चरण में सबसे पहला टीका जिला अस्पताल विक्टोरिया हॉस्पिटल के सफाई कर्मी बैसाखू पनगरहा को लगा। दूसरा टीका रतनलाल नागेश सुपरवाइजर और तीसरा टीका डॉक्टर राजेश धीरावाणी को लगा। सफाई कर्मी बैसाखू 32 साल से जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया हॉस्पिटल)में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह गंगानगर नवनिवेश कॉलोनी निवासी है। उनके दो बेटी, एक बेटा है।