विनय सक्सेना ने कहा जब पार्टी के बड़े नेताओं के साथ ऐसा हो रहा है तो सोचिए आम जनता के साथ कैसा होता होगा। छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस एक भी अपराधी का पता नहीं लगा पाई। महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू ने कहा शहर में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम देने के बाद घूम रहे हैं और पुलिस उन्हें पकड़ तक नहीं पा रही है।
उल्लेखनीय है कि चेरीताल परिजात बिल्डिंग निवासी कांग्रेस नेता रीतेश अग्रवाल की फार्चूनर कार क्रमांक एमपी20सीडी 7755 में अपराधिक तत्वों द्वारा 18 फरवरी की रात्रि लगभग 3.00 बजे आग लगा दी गई थी। जिसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई। इसके बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
कांग्रेसियों का कहना है कि इन 6 दिनों के दरम्यान अपराधी शहर में अन्य स्थानों पर अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हों इसलिए उनका पकड़ा जाना बहुत जरूरी हो गया है। तीन दिनों में यदि आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।