पुलिस के मुताबिक अंकित धुलेंडी की शाम छत पर थे। वे बाउंड्री वॉल के पास खड़े थे। इस दौरान छत से नीचे गिर गए। जमीन से उनका सिर टकराया। उनके नीचे गिरने की आवाज सुनकर पूरे परिवार के लोग सकते में आ गए। बाहर आकर देखा तो अंकित के सिर से खून बह रहा था। आनन फानन में घर वाले उसे नजदीक के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए दिल्ली रेफर कर दिया। यहां से अंकित के घर वाले उसे एयर एबुलेंस के जरिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उपचार के दौरान हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और आखिरकार बुधवार को मेदांता के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश की सड़कों पर रोजाना हो रहीं 7 मौतें, 22 होते हैं घायल, 3 साल के आंकड़े आपको डरा देंगे
कांग्रेस नेता अंचल सिंह गौर ने बताया कि अंकित के शरीर के कई उपयोगी अंगों को उनके स्वजन ने जरूरतमंदों को दान करने का फैसला किया है। अंकित के शरीर से छह अंगों को उनके जरूरमंदों को दान किया गया है।
अंकित मिश्रा के शव को स्वजन दिल्ली से देर रात जबलपुर के लिए लेकर निकल गए हैं। कांग्रेस नेता अंचल सिंह ने बताया कि अंगदान की वजह से जटिल सर्जरी हो रही है इस वजह से समय अधिक लग गया। फिलहाल, बुधवार रात को परिवार सड़क मार्ग से शव लेकर जबलपुर के लिए रवाना हो चुका है। गुरुवार सुबह ही शव अंकित के घर पहुंच जाएगा। क्षेत्रीय कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।