scriptCBI ने अपने ही DSP को साढ़े 4 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, विभाग में हड़कंप | CBI caught its own DSP taking 4.5 lakh rupees bribe case chaos in department | Patrika News
जबलपुर

CBI ने अपने ही DSP को साढ़े 4 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, विभाग में हड़कंप

Bribe Case : डीएसपी को सीबीआई मुख्यालय की टीम ने जबलपुर के विजय नगर स्थित एसबीआई चौक से साढ़े चार लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

जबलपुरAug 19, 2024 / 02:23 pm

Faiz

Bribe Case
Bribe Case : नार्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (NCL) सिंगरौली में सामान की अपूर्ति और अन्य भ्रष्टाचार के मामलों की जांच में जुटी मध्य प्रदेश के जबलपुर सीबीआई कैडर के डीएसपी को दिल्ली से पहुंची सीबीआई टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गुरफ्तार किया है। शनिवार रात को डीएसपी को पकड़े जाने के बाद सीबीआई मुख्यालय के निर्देश पर रविवार को जांच एजेंसी की टीम एनसीएल के दो अधिकारियों और एक सप्लायर के आवास पर छापेमारी की। 16 घंटे चली इस छापेमारी में साढ़े 4 करोड़ रुपए नकदी बरामद की ज चुकी है।
एनसीएल में पूर्व सीएमडी भोला सिंह के कार्यकाल के दौरान मशीनों के कलपुर्जों की सप्लाई हुई थी। इसमें अनियमितता की शिकायत हुई थी। मामले की जांच सीबीआई जबलपुर कैडर के डीएसपी जाय जोसेफ दामले को सौंपी गई थी। शनिवार रात डीएसपी को सीबीआई मुख्यालय की टीम ने जबलपुर के विजय नगर स्थित एसबीआई चौक से साढ़े 4 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- गोवंश रक्षा के लिए सरकार का बड़ा फैसला, ये कानून गौ-तस्करों की मुसीबत बन जाएगा, जानें नियम

कहां कितना केश मिला?

इसके बाद सीबीआई मुख्यालय की टीम ने एनसीएल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी बसंत कुमार सिंह, सीएमडी के प्रबंध सचिव सूबेदार ओझा और ठेकेदार रवि सिंह के आवास और कार्यालय पर छापामारी की। सीबीआई को प्रबंध सचिव के आवास से साढ़े तीन करोड़ रुपए नकद मिले। मुख्य सुरक्षा अधिकारी और ठेकेदार के यहां भी 50 लाख रुपए मिले। कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। टीम मुख्य सुरक्षा अधिकारी बसंत कुमार सिंह और सीएमडी के प्रबंध सचिव को हिरासत में लेकर जबलपुर चली गई।
यह भी पढ़ें- Rain Alert : IMD का सबसे खतरनाक अलर्ट, 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 20, 21, 22 अगस्त सबसे भारी

आधी रात के बाद पहुंची सीबीआई टीम

भ्रष्टाचार की शिकायत पर जबलपुर से आई सीबीआई टीम एनसीएल के सीएमडी के पीए सूबेदार ओझा के आवास पर शनिवार आधी रात को करीब 1 बजे पहुंची। इसी दौरान टीम के कुछ सदस्य एनसीएल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी बसंत कुमार सिंह के आवास पर पहुंचे और पूछताछ व कागजात की जांच के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया।

ठेकेदार के घर भी छापामारी

ठेकेदार रवि सिंह के विंध्यनगर स्थित घर पर भी इसी समय छापेमारी की गई। सीबीआई टीम की कार्रवाई 16 घंटे तक चली। इस संबंध में सीबीआई टीम के अधिकारी कुछ भी जानकारी देने से बचते रहे। सूत्रों की मानें तो कई तरह के सामान की आपूर्ति और अन्य मदों में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीबीआई ने ये कार्रवाई की है।

Hindi News / Jabalpur / CBI ने अपने ही DSP को साढ़े 4 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, विभाग में हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो