scriptOFK Bomb Blast : मिसाइल से बारूद निकालते धमाका, 2 की मौत, 300 मीटर दूर गिरे अंग | OFK Bomb Blast: 2 killed, body parts fell 300 meters away | Patrika News
जबलपुर

OFK Bomb Blast : मिसाइल से बारूद निकालते धमाका, 2 की मौत, 300 मीटर दूर गिरे अंग

विस्फोट रशियन मिसाइल पिचोरा के वारहेड को भाप से उबालते समय हुआ। यह इतना शक्तिशाली था कि ओएफके के एक सेक्शन की पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई। एक कर्मचारी के चीथड़े उड़ गए। उसके शरीर के अंग 300 मीटर दूर तक गिरे।

जबलपुरOct 23, 2024 / 12:32 pm

Lalit kostha

OFK Bomb Blast

OFK Bomb Blast

OFK Bomb Blast : सेना के लिए गोला-बारूद बनाने वाली आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में मंगलवार सुबह भीषण विस्फोट में दो कर्मचारियों की मौत हो गई। 14 घायल हो गए। इनमें दो गंभीर है। विस्फोट रशियन मिसाइल पिचोरा के वारहेड को भाप से उबालते समय हुआ। यह इतना शक्तिशाली था कि ओएफके के एक सेक्शन की पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई। एक कर्मचारी के चीथड़े उड़ गए। उसके शरीर के अंग 300 मीटर दूर तक गिरे। घायल कर्मचारियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। जांच के लिए कमेटी भी बनाई है। सेना भी जांच कर रही है।

OFK Bomb Blast : आयुध निर्माणी खमरिया के एक सेक्शन की बिल्डिंग ध्वस्त, 14 घायल

OFK Bomb Blast

OFK Bomb Blast : रशियन मिसाइल पिचोरा की मरम्मत की जा रही

ओएफके के फिलिंग सेक्शन- 6 की बिल्डिंग नंबर 200-ए में रशियन मिसाइल पिचोरा की मरम्मत की जा रही थी। सुबह 10 बजे मिसाइल के वारहेड को उबालने की प्रक्रिया के दौरान धमाका हुआ। बिल्डिंग का पूरा हिस्सा गिर पड़ा। हादसे के वक्त सेक्शन में 4 कर्मचारी काम कर रहे थे। कर्मचारी एलेग्जेंडर टोप्पो के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। उनके 9 अंगों के टुकड़े 300 मीटर दूर तक बिखरे। वहीं, दूसरे कर्मचारी रणधीर कुमार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
OFK Bomb Blast

OFK Bomb Blast : दूसरे हिस्से के कर्मचारी भी चपेट में आए

जिस सेक्शन में धमाका हुआ, वहां चार कर्मचारी काम कर रहे थे। इनमें दो बुरी तरह झुलसे। धमाका इतना शक्तिशाली था कि पास की बिल्डिंग में काम कर रहे कर्मचारी भी चपेट में आ गए। घायल 12 कर्मचारी इसी इमारत में थे।

OFK Bomb Blast : एयरफोर्स की मिसाइल

  • रशियन मिसाइल पिचोरा वायुसेना का वैपन है।
  • इसे दुरुस्त करने का प्रोजेक्ट कुछ माह पहले ही ओएफके खमरिया को मिला।
  • पुराने बारूद निकालकर नई फिलिंग की जाती है।
  • यही प्रक्रिया चल रही थी, कर्मचारियों ने स्ट्रीम चालू किया, तभी विस्फोट हुआ।
  • धमाके की आवाज 5 किमी दूर तक सुनी गई।
  • लोगों ने कहा, ऐसा लगा मानो धरती हिल गई।
OFK Bomb Blast

OFK Bomb Blast : घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित

पिचोरा मिसाइल के वारहेड को भाप से उबालने के दौरान हुए विस्फोट में दो कर्मचारियों की मौत हो गई है। 14 घायल हैं। एक बिल्डिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई है। मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी।
  • एमएन हालदार, मुख्य महाप्रबंधक, आयुध निर्माणी खमरिया

OFK Bomb Blast : इधर, वीकल में कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मौत

वीकल फैक्ट्री जबलपुर (वीएफजे) में लंच के बाद बेहोशी की हालत में मिले एक कर्मचारी को साथी कर्मचारी अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फैक्ट्री प्लांट दो के गियर बॉक्स शॉप में कार्यरत राहुल पटेल कार्यस्थल पर बेहोश मिले थे। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। 38 साल के टाइप-3 सेक्टर 2 वीएफजे निवासी राहुल जिस स्थान पर मिले, वहां खून भी पड़ा था। महाप्रबंधक कमलेश कुमार ने बताया कि राहुल पटेल की मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। जांच कराई जा रही है।

Hindi News / Jabalpur / OFK Bomb Blast : मिसाइल से बारूद निकालते धमाका, 2 की मौत, 300 मीटर दूर गिरे अंग

ट्रेंडिंग वीडियो