जबलपुर

Bikes theft : यहां पलक झपकते ही तोड़ देते हैं बाइक का लॉक, आँखों के सामने से उड़ा देते हैं गाड़ियां

पुलिस ने भी जांच के नाम पर खानापूर्ति शुरू कर दी है। सख्त कार्रवाई, चैकिंग, पेट्रोलिंग और संदिग्धों से पूछताछ और कार्रवाई का दावा करने वाली पुलिस चोरों को पकड़ पाने में नाकाम साबित हो रही है।

जबलपुरOct 29, 2024 / 12:12 pm

Lalit kostha

Bikes theft : त्योहार का समय है। रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड पर भीड़भाड़ है। बाजार में लोग खरीददारी के लिए उमड़ रहे हैं। ऐसे में चोरों की मौज हो गई है। चोर लोगों के दोपहिया वाहनों को निशाना बना रहे हैं। पलक झपकते ही उन्हें उड़ देते हैं। नवरात्र के बाद से प्रतिदिन शहर में औसतन दो से पांच वाहन चोरी हुए हैं। पुलिस ने भी जांच के नाम पर खानापूर्ति शुरू कर दी है। सख्त कार्रवाई, चैकिंग, पेट्रोलिंग और संदिग्धों से पूछताछ और कार्रवाई का दावा करने वाली पुलिस चोरों को पकड़ पाने में नाकाम साबित हो रही है।
Demo Image

Bikes theft : त्योहार के चलते शहर में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ी

पुलिस ने पिछले कुछ माह में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले कई शातिर आरोपियों को दबोचा। इनमें से कुछ नाबालिग थे, लेकिन अधिकतर की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच थी। अधिकतर वाहन चोर वाहनों को कबाड़खानों में बेच देते हैं। पुलिस खानापूर्ति के लिए कबाड़ियों को पकड़ती है और बाद में छोटी-मोटी कार्रवाई कर उन्हें थाने से छोड़ दिया जाता है। कबाड़खानों में वाहन बेखौफ कट रहे हैं।
Bikes theft
Bikes theft

Bikes theft : यहां रहती है चोरों की नजर

  • भीड़भाड़ वाले बाजार
  • सराफा बाजार
  • ऐसे इलाके जो सूनसान हों
  • धार्मिक व सामाजिक आयोजन में
  • सब्जी और गल्ला बाजार में

Bikes theft : इन बातों का रखें ध्यान

  • वाहन हमेशा पार्किंग में ही खड़ा करें।
  • लॉक यदि पुराना है तो उसे बदल लें।
  • सूनसान इलाकों में वाहनों को खड़ा न करें।
  • वाहनों में अलर्ट अलार्म लगवाएं।
Bikes theft : वाहन चोरी के मामलों में पुलिस संजीदगी से जांच व कार्रवाई कर रही है। पिछले कुछ समय में कई बड़े वाहन चोर गिरोह को पर्दाफाश कर करोड़ों रुपए के वाहन जब्त किए गए हैं। थाना स्तर पर इसके लिए अलग से टीमें भी बनाई गई हैं।

#अमेरिकी चुनाव में अब तक

Donald Trump की सबसे प्रजेंटेबल कैबिनेट में कई नाम, लेकिन अब तक एक भी एनआरआई का नाम नहीं

MP High Court की NEET PG काउंसलिंग के पहले राउंड के परिणाम घोषित करने पर रोक

चूहा-केकड़ा ने 80 किमी लम्बी नहर को कर दिया खोखला

NSUI कार्यकर्ताओं ने कुलपति के सामने लगाया नकली नोटों का ढेर, मांगा इस्तीफा

loan app : मोबाइल ऐप से लोन लेना पड़ सकता है महंगा, कपनियां कर कर रहीं ब्लैकमेल

108 ambulance का ड्राइवर पैसे नहीं मिलने पर भागा, देर से मेडिकल पहुंची बच्ची की मौत

Big action : DEO ने 18 शिक्षकों को थमाए नोटिस, तीन स्कूलों में मिली खामियां

Jabalpur Weather : शहर में एक दिन में दो डिग्री गिरा पारा, रफ्तार पकड़ रही ठंड

RGPV scam : घोटाले के 56 लाख रुपए स्मार्ट सिटी जबलपुर के खाते में, बैंक के टास्क मैनेजर पर FIR

business studies : मप्र के स्टूडेंट्स अब पढ़ाई के साथ रीयल बिजनेस से सीखेंगे मैनेजमेंट की बारीकियां

संबंधित विषय:

Hindi News / Jabalpur / Bikes theft : यहां पलक झपकते ही तोड़ देते हैं बाइक का लॉक, आँखों के सामने से उड़ा देते हैं गाड़ियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.