scriptBig change in weather, मौसम में फिर बड़ा बदलाव, हरदम ओले-पानी की आशंका | Big change in weather, fear of hail and water always | Patrika News
जबलपुर

Big change in weather, मौसम में फिर बड़ा बदलाव, हरदम ओले-पानी की आशंका

हवा की दिशा बदलने से सुबह-शाम छाए बादल, हल्की बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने की सम्भावना

जबलपुरMar 18, 2020 / 10:09 pm

गोविंदराम ठाकरे

rain hail increased cold in shivpuri

प्रदेश के इस जिले में बारिश के साथ गिरे ओले, टेंशन में किसान

जबलपुर. हवा की दिशा बदलने से बुधवार को जबलपुर के मौसम का मिजाज फिर बदल गया। मौसम विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक सहायक देवेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल आए हैं। मौसम में परिवर्तन के साथ सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर सहित आसपास के जिलों में कहीं-कहीं बारिश और ओले गिरने से हवा में नमी बढ़ी है। गुरुवार को काले बादल बने रह सकते है। आगामी चौबीस घंटे में सम्भाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश और ओले गिरने का अनुमान है।
दिन की शुरुआत के साथ पहले बादल आए। दोपहर में आसमान साफ हो गया। शाम होते-होते आसमान फिर काले बादलों से घिर गया। बादलों की आवाजाही के बीच
सामान्य से नीचे तापमान
अधारताल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। इसके बावजूद तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे बना हुआ है। न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री दर्ज हुआ। यह मंगलवार (15.4) के मुकाबले 1.7 डिग्री ज्यादा है। सुबह की आद्र्रता 62 प्रतिशत और शाम की आद्र्रता 41 प्रतिशत थी। दक्षिण-पूर्व हवा चार किमी प्रतिघंटा रही।
हल्की सर्दी और गर्मी में भी उतार-चढ़ाव आया।
सुबह हल्के बादलों की मौजूदगी से उत्तर-पूर्वी हवा चली। दोपहर में बादल गायब हो गए। हवा की दिशा भी दक्षिण-पूर्वी हो गई। सूरज की किरणों की तपिश से हल्की गर्मी महसूस हुई। गुरुवार को हल्की बारिश के साथ सम्भाग में कहीं-कहीं ओले गिरने की सम्भावना है।

Hindi News / Jabalpur / Big change in weather, मौसम में फिर बड़ा बदलाव, हरदम ओले-पानी की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो