महाराष्ट्र में निकाले २६ हजार रुपए
सुहागी के सीओडी कॉलोनी निवासी ३७ वर्षीय विक्रांत शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पिता राजेंद्र शर्मा का अधारताल स्थित एसबीआई बैंक में एकाउंट है। पिता के मोबाइल फोन पर 26 दिसंबर, २०19 को एकांउट से 20 हजार और 6 हजार रुपए निकालने का मैसेज पहुंचा। बैंक से पता चला महाराष्ट्र के मालामाटा रोड महाराष्ट्र से रुपए निकाले गए हैं। पिता ने बताया कि 23 दिसंबर, २०19 को सुहागी स्थित एटीएम में दो अज्ञात युवक मदद करने लगे थे। उनमें से एक युवक के सिर में पुरानी चोट का निशान था। शिकायत पर दो अज्ञात युवकों पर धारा 417, 420, 467, 468, 471, 474, 380, 120बी, 34 भादवि, 66 सी, 66 डी, आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।