क्लीन सिटी से भी ज्यादा सेहतमंद है इस शहर की हवा, 50 से 100 के बीच AQI
AQI Level : सर्दी और कोहरे के बीच जबलपुर शहर का मौसम बेहद ‘खुशनुमा’ बना हुआ है। यहां की वायु गुणवत्ता 24 घंटे से देश के बाकी महानगरों के बीच सबसे सबसे अच्छी बनी हुई है।
AQI Level : सर्दी और कोहरे के बीच जबलपुर शहर का मौसम बेहद ‘खुशनुमा’ बना हुआ है। यहां की वायु गुणवत्ता 24 घंटे से देश के बाकी महानगरों के बीच सबसे सबसे अच्छी बनी हुई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रियल टाइम मॉनीटरिंग सिस्टम के डाटा के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI Level) लगातार 50 से 100 के बीच बना हुआ है। तय मापदंडों के अनुसार यह वायु गुणवत्ता स्वास्थ्य के अनुकूल है।
पिछले साल ठंड के दिनों में शहर की वायु गुणवत्ता(AQI Level) लगातार खराब थी। विशेषकर अधिक कोहरा के दौरान एक्यूआई बढ़ जा रहा था। लेकिन, इस बार देश के प्रमुख महानगरों के बीच जबलपुर का एक्यूआई अच्छा होने को अच्छा संकेत माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि वायु गुणवत्ता को लगातार अच्छी बनाए रखने की दिशा में नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व सभी निर्माण एजेंसियों को काम करना होगा।
ये भी पढें – दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने गई भोपाल की मेडिकल छात्रा की मौत महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि, शहर की वायु गुणवत्ता(AQI Level) को और बेहतर करने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। बायो सीएनजी प्लांट स्थापित करने से लेकर निगम के सफाई कार्य में लगे वाहनों को सीएनजी में बदलने, वृहद स्तर पर पौधे लगाने समेत अन्य कदम उठाए जाएंगे।
51 से 100, मध्यम : वायु की गुणवत्ता स्वीकार्य है। हालाकि, कुछ लोगों के लिए जोखिम हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो वायु प्रदूषण के प्रति असामान्य रूप से संवेदनशील हैं।
101 से 150, संवेदनशील समूहों के लिए अस्वास्थ्यकर: संवेदनशील समूहों के सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी दुष्प्रभाव हो सकते हैं। आम जनपर इसका असर होने की सभावना कम है। 151 से 200, बीमार करने वाला : आमजन के कुछ सदस्यों को स्वास्थ्य सबंधी समस्या हो सकती है। संवेदनशील समूहों के सदस्यों को अधिक गभीर स्वास्थ्य सबंधी प्रभाव का अनुभव हो सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते और हवा का रुख बदल गया है। इसके साथ ही बादल-बारिश का दौर थम गया है। बादल भी छंटने लगे हैं। इसकी वजह से सोमवार सुबह शहर में कोहरा छाया। इस दौरान विजिबिलिटी महज 50 मीटर रही। बर्फ़ीली उत्तरी हवा के चलते दिन में भी सर्दी का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से तापमान में गिरावट, कोहरा और ठंड का असर तेज होने का अनुमान है। मंगलवार को जबलपुर सहित सभाग के जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। बादल छंटने से सोमवार को तापमान में गिरावट हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, पाकिस्तान और जमू-कश्मीर पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होकर उत्तर-पश्चिमी यूपी में चक्रवात के रूप में मौजूद है। पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास भी एक प्रेरित चक्रवात सक्रिय है, जिससे क्षेत्रीय मौसम प्रभावित हो रहा है।
Hindi News / Jabalpur / क्लीन सिटी से भी ज्यादा सेहतमंद है इस शहर की हवा, 50 से 100 के बीच AQI