scriptक्लीन सिटी से भी ज्यादा सेहतमंद है इस शहर की हवा, 50 से 100 के बीच AQI | AQI Level of jabalpur is healthier than a clean city indore, AQI between 50 to 100 | Patrika News
जबलपुर

क्लीन सिटी से भी ज्यादा सेहतमंद है इस शहर की हवा, 50 से 100 के बीच AQI

AQI Level : सर्दी और कोहरे के बीच जबलपुर शहर का मौसम बेहद ‘खुशनुमा’ बना हुआ है। यहां की वायु गुणवत्ता 24 घंटे से देश के बाकी महानगरों के बीच सबसे सबसे अच्छी बनी हुई है।

जबलपुरDec 31, 2024 / 06:19 pm

Avantika Pandey

AQI Level
AQI Level : सर्दी और कोहरे के बीच जबलपुर शहर का मौसम बेहद ‘खुशनुमा’ बना हुआ है। यहां की वायु गुणवत्ता 24 घंटे से देश के बाकी महानगरों के बीच सबसे सबसे अच्छी बनी हुई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रियल टाइम मॉनीटरिंग सिस्टम के डाटा के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI Level) लगातार 50 से 100 के बीच बना हुआ है। तय मापदंडों के अनुसार यह वायु गुणवत्ता स्वास्थ्य के अनुकूल है।
ये भी पढें – देश के 5वें सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं सीएम मोहन यादव

वायु गुणवत्ता पिछले साल लगातार हुई खराब

पिछले साल ठंड के दिनों में शहर की वायु गुणवत्ता(AQI Level) लगातार खराब थी। विशेषकर अधिक कोहरा के दौरान एक्यूआई बढ़ जा रहा था। लेकिन, इस बार देश के प्रमुख महानगरों के बीच जबलपुर का एक्यूआई अच्छा होने को अच्छा संकेत माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि वायु गुणवत्ता को लगातार अच्छी बनाए रखने की दिशा में नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व सभी निर्माण एजेंसियों को काम करना होगा।
AQI Level
AQI Level
ये भी पढें – दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने गई भोपाल की मेडिकल छात्रा की मौत

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि, शहर की वायु गुणवत्ता(AQI Level) को और बेहतर करने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। बायो सीएनजी प्लांट स्थापित करने से लेकर निगम के सफाई कार्य में लगे वाहनों को सीएनजी में बदलने, वृहद स्तर पर पौधे लगाने समेत अन्य कदम उठाए जाएंगे।
jabalpur AQI Level
Jabalpur AQI Level

ऐसे समझें एयर क्वालिटी का प्रभाव

0 से 50, अच्छा: वायु की गुणवत्ता(AQI Level) संतोषजनक है, वायु प्रदूषण से कोई खतरा नहीं है

ये भी पढें – बड़ी खबर : नौकरी पाने का सुनहरा मौका, महिलाओं को मिलेगा 35 फीसद आरक्षण
51 से 100, मध्यम : वायु की गुणवत्ता स्वीकार्य है। हालाकि, कुछ लोगों के लिए जोखिम हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो वायु प्रदूषण के प्रति असामान्य रूप से संवेदनशील हैं।
101 से 150, संवेदनशील समूहों के लिए अस्वास्थ्यकर: संवेदनशील समूहों के सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी दुष्प्रभाव हो सकते हैं। आम जनपर इसका असर होने की सभावना कम है।

151 से 200, बीमार करने वाला : आमजन के कुछ सदस्यों को स्वास्थ्य सबंधी समस्या हो सकती है। संवेदनशील समूहों के सदस्यों को अधिक गभीर स्वास्थ्य सबंधी प्रभाव का अनुभव हो सकता है।
ये भी पढें – खुशखबरी, इंदौर को चौतरफा सड़क-रेल कनेक्टिविटी का तोहफा, सफर होगा आसान

201 से 300, बहुत ही अस्वास्थ्यकर: सभी के स्वास्थ्य पर प्रभाव का खतरा बढ़ जाता है।

301 और अधिक, खतरनाक: आपातकालीन स्थितियों की स्वास्थ्य चेतावनी, सभी के प्रभावित होने की अधिक आशंका।

हवा का रुख बदला तो दिन में भी छूटी कंपकंपी

पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते और हवा का रुख बदल गया है। इसके साथ ही बादल-बारिश का दौर थम गया है। बादल भी छंटने लगे हैं। इसकी वजह से सोमवार सुबह शहर में कोहरा छाया। इस दौरान विजिबिलिटी महज 50 मीटर रही। बर्फ़ीली उत्तरी हवा के चलते दिन में भी सर्दी का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से तापमान में गिरावट, कोहरा और ठंड का असर तेज होने का अनुमान है। मंगलवार को जबलपुर सहित सभाग के जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। बादल छंटने से सोमवार को तापमान में गिरावट हुई।
ये भी पढें – Khajrana Ganesh : आज रात 10 बजे बंद होंगे पट, नए साल पर होंगे दर्शन

रविवार को न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री था। यह सोमवार को 13.5 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। सर्द उतरी हवा से दिन के अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट हुई। यह 23.4 डिग्री से लुढ़ककर 21.6 डिग्री दर्ज किया गया।

तेजी से गिरेगा पारा

मौसम विभाग के अनुसार, पाकिस्तान और जमू-कश्मीर पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होकर उत्तर-पश्चिमी यूपी में चक्रवात के रूप में मौजूद है। पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास भी एक प्रेरित चक्रवात सक्रिय है, जिससे क्षेत्रीय मौसम प्रभावित हो रहा है।

Hindi News / Jabalpur / क्लीन सिटी से भी ज्यादा सेहतमंद है इस शहर की हवा, 50 से 100 के बीच AQI

ट्रेंडिंग वीडियो