scriptEngineering : नौ करोड़ से JEC में बनेगी एडवांस कम्प्यूटर साइंस की लैब, AI, Data Science, Cyber Security पर फोकस | Advanced Computer Science Lab to be built in JEC, focus on AI, Data Science, Cyber ​​​​Security | Patrika News
जबलपुर

Engineering : नौ करोड़ से JEC में बनेगी एडवांस कम्प्यूटर साइंस की लैब, AI, Data Science, Cyber Security पर फोकस

यह लैब प्रदेश की सबसे अधिक एडवांस होगी। कई वर्ष से अटके इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने से प्रबंधन उत्साहित है।

जबलपुरAug 30, 2024 / 12:37 pm

Lalit kostha

Engineering

Engineering

Engineering : जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (JEC) में जल्द ही बड़ा विस्तार होगा। यहां नौ करोड़ रुपए की लागत से कम्प्यूटर साइंस विभाग की नई building के साथ आधुनिक लैब का निर्माण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह लैब प्रदेश की सबसे अधिक एडवांस होगी। कई वर्ष से अटके इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने से प्रबंधन उत्साहित है। बोर्ड के डायरेक्टर की मीटिंग में छात्रों की आवश्यकताओं को देखते हुए इसे मंजूरी दी है। अब इसे सैद्धांतिक स्वीकृति के लिए राज्य शासन के पास भेजा जा रहा है।
Engineering
Engineering

Engineering : अभी एक ही भवन में सभी विभाग

वर्तमान में कॉलेज के कम्प्यूटर साइंस विभाग की सभी कक्षाएं एक ही भवन में लगाई जा रही हैं, संसाधन सीमित हैं। इस भवन में एमसीए, इंफारमेशन टैक्नोलॉजी एवं कम्प्यूटर की कक्षाएं लगाई जा रहीं हैं। इनमें करीब 300 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। सीमित जगह के कारण छात्रों को हो रही असुविधा की शिकायतें की जा रही थीं। अब तीन हजार वर्गफीट में तैयार होने वाले दो मंजिला भवन में अध्ययन सुविधाजनक होगा।

Engineering : लैब होगी तैयार

इस विस्तार में प्रदेश की पहली एडवांस लैब बनेगी, जिसमें अत्याधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे। इसमें एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), डाटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, मशीन लर्निंग जैसी तकनीकों से जुड़े एडवांस उपकरणों को स्थापित किया जाएगा।
Engineering : कम्प्यूटर साइंस के लिए नया भवन और एडवांस आधुनिक लैब तैयार की जाएगी। इसकी मंजूरी मिल गई है। परिसर में इसका निर्माण किया जाना है। इससे शिक्षण गुणवत्ता में भी
सुधार होगा।

  • प्रो. पीके झींगे, प्राचार्य जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज

Hindi News / Jabalpur / Engineering : नौ करोड़ से JEC में बनेगी एडवांस कम्प्यूटर साइंस की लैब, AI, Data Science, Cyber Security पर फोकस

ट्रेंडिंग वीडियो